टाटा मोटर्स की Nexon देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में शामिल है। ज़बरदस्त लुक से साथ सेफ्टी में भी Nexon का कोई तोड़ नहीं है। सेफ्टी रेटिंग में फाइव स्टार हासिल करने वाली इस एसयूवी में फ़ीचर्स की भी कोई कमी नहीं है। टाटा ने सभी फ़ीचर्स से इस एसयूवी को लैश किया है। त्योहार के इस सीजन टाटा nexon को अपने घर लाने का अच्छा मौक़ा है। त्योहारों के चलते कंपनी की तरफ़ से छूट भी दी जा रही है।

Nexon की क़ीमत की शुरुआत 7 लाख 99 हजार रुपये से शुरू हो जाती है। ऑन रोड क़ीमत की बात करें तो यह आपको क़रीब नौ लाख रुपये की पड़ने वाली है।

Tata Nexon फ़ीचर्स

टाटा nexon में कंपनी ने फ़ीचर्स की कोई कमी नहीं छोड़ी है। 10.25 इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कार में हाईट एडजेस्टबल सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, फ़्रॉस्ट एसयूबी चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ अलोय व्हील्स जैसे शानदार फ़ीचर्स प्रदान कराए हैं। इन फ़ीचर्स के चलते लोग इस कार को खूब पसंद करते हैं।

EMI पर लेने पर इतना अमाउंट देना होगा हर महीने

अगर टाटा NEXON आपको ऑन रोड 9 लाख 11 हज़ार रुपये की पड़ती है, तो आप एक लाख रुपए का डाउन पेमेंट कर सकते हैं। ऐसे में आपको 8 लाख 11 हज़ार रुपये का लोन लेना पड़ेगा। 9.8 फ़ीसदी ब्याज दर से 5 साल की मंथली किस्त आपको 17 हज़ार 152 रुपये की पड़ेगी।

पेट्रोल और डीज़ल दोनों में उपलब्ध

nexon में आपको दो इंजन ऑप्शन मिल जाते है। कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है। यह 120 बीएचपी की पॉवर के साथ 170 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। कार का 1.5 लीटर डीज़ल इंजन 110 बीएचपी की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है।