टाटा मोटर्स की कारें सेफ्टी के मामले में नंबर वन मानी जाती हैं. टाटा मोटर्स का पूरा फोकस सेफ्टी को लेकर ही रहता है, यही वजह है कि इनकी अधिकांश कारें सुरक्षा मानक पर खरी उतरती हैं. टाटा की ऐसी ही एक है जिसे सुरक्षा के मामले में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है.
टाटा मोटर्स ने इस अगस्त 2024 में टाटा कर्व और टाटा कर्व EV को लॉन्च किया था. इसका आकर्षक लुक लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. भारत NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में टाटा कर्व को 5 स्टार रेटिंग मिली है. ग्लोबल NCAP के बाद भारत NCAP ने टाटा मोटर्स की गाड़ियों का सेफ्टी क्रैश टेस्ट किया है.
Safety ratings of TATA – Curvv.EV
The TATA Curvv.EV has earned 5-Star Safety Ratings in both Adult Occupant Protection (AOP) and Child Occupant Protection (COP) in the latest Bharat NCAP crash tests.#SafetyFirst #safetybeyondregulations #DriveSafe #bncap pic.twitter.com/IAu8QdCfh0
— Bharat NCAP (@bncapofficial) October 15, 2024
टाटा कर्व और कर्व ईवी के अलावा टाटा नेक्सॉन को भी 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा कर्व को फ्रंट और साइड दोनों तरफ से सेफ्टी टेस्ट किया गया है. इससे एडल्ट के अलावा बच्चों को भी सुरक्षित रखा जा सकेगा. भारत NCAP की क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में कर्व को एडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में 32 में से 29.5 और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में 49 में से 43.66 अंक मिले हैं.
क्रैश टेस्ट के दौरान कार के फ्रंट एयरबैग, साइड हेड एयरबैग, रियर में आईसोफिक्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. टाटा कर्व EV में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम.
ADAS लेवल 2, फोर्टिफाइड बॉडी स्ट्रक्चर, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट, डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और फ्रंट पार्किंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.
इस कार को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 40 मिनट का समय लगता है. इसमें 45 और 55 kWh बैटरी का ऑप्शन दिया गया है जो क्रमशः 502 और 585 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है. कंपनी का दावा है कि मात्र 15 मिनट चार्ज करने पर इसे 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.