CNG कार में आमतौर पर अधिक फीचर्स देखने को नहीं मिलते हैं. लेकिन देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नई CNG कार Nexon लांच करके सभी को चौंका दिया है. कंपनी ने अपनी इस सीएनजी वैरिएंट में फ़ीचर्स के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी है. ग्राहकों को महसूस ही नहीं होगा कि वह कोई सीएनजी कार ड्राइव कर रहे हैं.

टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में नई Nexon iCNG को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस सीएनजी एसयूवी की शुरुआत 8.99 लाख रुपये से होती है. टाटा nexon अब एक ऐसी कार हो गई है, जो पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और यहां तक कि इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है.

पॉवर और माइलेज

Nexon CNG कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज इंजन दिया है. जो 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने इसमें अपने डुअल सिलिंडर का इस्तेमाल किया है. यानी कार में दो छोटे छोटे सीएनजी सिलिंडर दिए गए हैं. हालाँकि इससे बूट स्पेस में कोई कमी नहीं आई है. बूट स्पेस 321 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

पॉवर की बात करें तो सीएनजी मोड में इंजन 99bhp की पॉवर और 170Nm का टॉर्क मिलेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक़ माईलेज 24 किलोमीटर/किलोग्राम का मिलेगा.

इसके अलावा कंपनी ने फ़ीचर्स की कोई कमी नहीं छोड़ी है. Nexon CNG कार में नए टचस्क्रीन सेट अप और टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से प्रेरित डिजाइन दिया है. इसमें AC वेंट्स को थोड़ा पतला किया गया है. डैशबोर्ड पर ज्यादा बटन नहीं दिखते हैं, जो फ़ीचर्स ऑपरेशन को और भी आसान बना देते हैं.