हाल ही में UP के आगरा में एक मामला सामने आया है. जहां पर एक ग्रुप तमिलनाडु से ताजमहल को देखने आए थे. घूमते समय ग्रुप के एक का पर्स ऑटों में ही छूट गया. जिसके बाद काफी ज्यादा परेशान हो गए. यह पूरा मामला जब पर्यटक पुलिस को मिली को वह तुंरत ही उस कपल से मिलने पहुंचे. जिसके कपल ने अपने साथ हुई पूरी घटना पर्यटक पुलिस को बताई. मामला सुनने के बाद पुलिस पर्स को खोजने में लग गई.

खोज के दौरान पर्यटक पुलिस ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरा की मदद से उस ऑटो को खोजने में लग गई. कुछ समय बाद पुलिस कर्मियों ने उस ऑटों को खोज निकाला और पर्स को ऑटों से बरामद किया. पर्स मिलने के बाद पुलिस कर्मियों ने कपल को थाने बुलाकर खोया हुआ पर्स कपल को वापस कर दिया. जैसे ही पर्स कपल के हाथों में आया वह रोने लगे और ही में उन्होने पुलिस का आभार व्यक्त किया.

पर्स में रखे थे रुपये और जरुरी कागजात:

पर्यटक इंस्पेक्टर शिल्पी को कपल ने बताया कि दोनों कपल आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से ताजमहल को घूमने के लिए आ रहे थे. उसी दौरान उनका पर्स ऑटो में ही रह गया. इसी के साथ ही शिल्पी ने बताया कि पर्स में हजारों रुपये और कई सारे जरुरी कागजात भी थे. जिसके बाद हमने पर्स को खोजने में अपनी टीम को लगा दिया.

इसी के साथ ही ACP ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि ताज सुरक्षा और पर्यटक पुलिस हमेशा पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर काम करती रहती है. इसी के साथ ही उन्होने कहा कि- तमिलनाडु के पर्यटक का पर्स ऑटों में छूट गया था जिसके बाद कुछ ही घंटो में ही कपल का पर्स खोज निकाला गया.

कभी पर्यटक का मोबाइल, नकदी तो कभी पासपोर्ट गुम होने की खबर आती रहती है. जिसके बाद उनका समान कुछ ही घंटो में खोजकर उनको वापिस कर दिया जाता है. पुलिसकर्मियों के इस काम के लिए कई बार एम्बेसी की ओर से प्रशास्ति पत्र भी दिया जा चुका हैं.