ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी स्विगी जल्द ही भारतीय शेयर बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है. इससे पहले इसी क्षेत्र की कंपनी जोमैटो भी अपना आईपीओ लेकर बाजार में आई थी. बताया जा रहा है कि नवंबर के महीने में स्विगी का आईपीओ ओपन हा जाएगा.
इस आईपीओ का साइज 11300 करोड़ रूपये के होने का अनुमान है. इसका प्राइस बैंड भी तय किया जा चुका है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर को ओपन होगा और निवेशक इसमें 8 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. इसके जरिए कंपनी 11300 करोड़ रूपये जुटाने की तैयारी में है.
कंपनी 6800 करोड़ रूपये मूल्य के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए तो 4500 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपने 11300 करोड़ रूपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिए हैं. इसका मूल्य 371 से 390 रूपये होगा. इस आईपीओ के बाद स्विगी की वैल्युएशन 11.2 अरब डॉलर पहुंच सकती है.
स्विगी ने इस साल की शुरूआत में सेबी के पास आईपीओ पेश करने के लिए डाक्युमेंट जमा किए थे. सितंबर के महीने में सेबी की ओर से स्विगी को आईपीओ पेश करने की मंजूरी दी गई थी.
बता दें कि साल 2024 में देश की कई बड़ी कंपनियां अपना आईपीओ बाजार में लेकर आ चुकी हैं. हाल ही में हुंडई मोटर्स ने देश का सबसे बड़ा आईपीओ बाजार में पेश किया था. इसका साइज 27 हजार करोड़ से अधिक था.
इससे पहले एलआईसी इंडिया सबसे बड़ा आईपीओ बाजार में लेकर आई थी. हाल ही में सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज का धमाकेदार आईपीओ भी बाजार में आया था. इसमें निवेशकों ने काफी रूचि दिखाई थी. इसके निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही 70 प्रतिशत का मुनाफा हुआ था.