ऑनलाइन फूड डिलीवरी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी Swiggy का IPO बुधवार 6 नवंबर से खुल चुका है. निवेशक इसमें 8 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे. पहले दिन इस IPO को काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला और 6 नवंबर को शाम 5 बजे तक ये सिर्फ 10 प्रतिशत की सब्सक्राइब हो पाया.

रिटेल निवेशको की कैटेगरी में ये 48 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया जबकि इंप्लाई कैटेगरी ने में इसका सब्सक्रिप्शन 65 प्रतिशत रहा. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर की कैटेगरी में ये महज 5 प्रतिशत की सब्सक्राइब हुआ. इश्यू के खुलने के पहले दिन स्विगी ने एंकर निवेशकों से 5085 करोड़ रूपये जुटाए.

इसमें न्यू वर्ल्ड फंड इंक, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, नोमुरा फंड्स, आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड कंपनी, फिडेलिटी फंड्स, ब्लैकरॉक, एलियांज ग्लोबल इन्वेस्टर्स फंड और श्रोडर इंटरनेशनल शामिल हैं.

ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम की बात करें तो स्विगी के शेयर 3 से 5 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. यानि कि इसके एक शेयर पर 12 से 20 रूपये का फायदा होने की संभावना है. इस हिसाब से ये 402 से 410 रूपये के आसपास लिस्ट हो सकते हैं.

ये IPO भारत का छठवां सबसे बड़ा IPO है. अब तक का सबसे बड़ा IPO हुंडई मोटर्स लाई है. स्विगी के शेयरों का आवंटन 11 नवंबर को होगा और 13 नवंबर को ये शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं. 11327.43 करोड़ रूपये साइज का ये आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू है.

ये 4499 करोड़ रूपये के 11.4 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6828.43 करोड़ रूपये के 17.51 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल का काम्बिनेशन है. इसका प्राइस बैंड 371 से 390 रूपये है. इसकी एक लॉट में 38 शेयर होंगे, इसके लिए आपको 14820 रूपये का न्यूनतम निवेश करना होगा.

इस कंपनी की खास बात ये है कि इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित सहित कई सेलिग्रिटीज ने पैसा लगाया है. ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके शेयर खरीदने वालों की लिस्ट में राहुल द्रविड़, जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर, आशीष चौधरी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल है.

बता दें कि स्विगी एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है जो आपके ऑर्डर को आपके घर तक पहुंचाने की सेवा प्रदान करती है.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)