शेयर बाजार के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बेहद खुशी की खबर है. कल यानि कि 6 नवंबर से ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी अपना IPO लेकर मार्केट में आ रही है. निवेशक इस IPO में 6 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक दांव लगा सकेंगे.

11327.43 करोड़ रूपये साइज का ये IPO एक बुक बिल्ट इश्यू है. ये 4499 करोड़ रूपये के 11.4 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 6828.43 करोड़ रूपये के 17.51 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल का काम्बिनेशन है.

इसका प्राइस बैंड 371 से 390 रूपये है. इसकी एक लॉट में 38 शेयर होंगे, इसके लिए आपको 14820 रूपये का न्यूनतम निवेश करना होगा.

ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम की बात करें तो अनलिस्टेड मार्केट में ये 5 प्रतिशत के प्रीमियम यानि की 20 रूपये के लाभ पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से इसकी लिस्टिंग 410 रूपये के आसपास होने की संभावना है. हालांकि ग्रे मार्केट में शेयरों के भाव लगातार बदलते रहते हैं और ये अनुमानित होते हैं.

इस कंपनी की खास बात ये है कि इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित सहित कई सेलिब्रिटीज ने पैसा लगाया है. ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक इसके शेयर खरीदने वालों की लिस्ट में राहुल द्रविड़, जहीर खान, टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना, फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर, आशीष चौधरी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल है.

बता दें कि स्विगी एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है जो आपके ऑर्डर को आपके घर तक पहुंचाने की सेवा प्रदान करती है.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)