ऑनलाइन कंपनियों से सामान आने में लगने वाले 3 से 5 दिन वाला जमाना अब लद गया है. स्मार्ट होती दुनिया में लोग खरीदारी भी बेहद स्मार्ट तरीके से करना पसंद कर रहे हैं. अब वो किसी सामान को ऑनलाइन ऑर्डर कर 2-4 दिन का इंतेजार नहीं करना चाहते.
यही वजह है कि कई ऑनलाइन कंपनियां ऑर्डर के 10 मिनट के भीतर सामान डिलीवर करने की सुविधा दे रही है. स्विगी का इंस्टामार्ट हो या जोमैटो का ब्लिंकिट एप, ये सभी कंपनियां 10 मिनट में ऑर्डर डिलीवर कर रही हैं.
क्या आपको पता है कि क्विक डिलीवरी वाले प्लेटफार्म पर लोग सबसे ज्यादा क्या ऑर्डर कर रहे हैं, अगर नहीं पता तो इसका पता चलते ही हैरान रह जाएंगे आप. इस बात का खुलासा खुद स्विगी के CEO ने किया है.
स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि लोग 10 मिनट में सबसे ज्यादा क्या चीज मंगाना पसंद कर रहे हैं. मजेटी ने कहा कि इंस्टामार्ट पर सबसे ज्यादा बेडशीट का ऑर्डर किया जा रहा है.
अगर ये बात बताई जाए तो कोई यकीन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि पहले लोग सबसे ज्यादा बैटरी सर्च करते थे लेकिन अब बेडशीट का ऑर्डर बढ़ गया है.
बता दें कि क्विक कॉमर्स और ई कॉमर्स के बीच का फर्क भी अब मिटता जा रहा है. यही वजह है कि दूसरी ई कॉमर्स कंपनियां भी अब तुरंत डिलीवरी करने की तरफ कदम बढ़ा रही हैं.
श्री हर्ष ने कहा कि ऐसा नहीं है कि प्रतिस्पर्धा में सिर्फ स्विगी और जोमैटो ही हैं. जब स्विगी को साल 2014 में शुरू किया था तो उस समय बाजार में 19 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा में थे.