SUV: नए साल का आगाज शानदार रुप से हो चुका है. साल 2024 में ऑटो सेक्टर में कई फीचर से लैस धमाकेदार गाड़ियों ने कार बाजार में तहलका मचाया था. अब कंपनियां 2025 की शुरुआत में भी कई शानदार और ईवी गाड़ियों निकालने वाली हैं. कार कंपनी अपने सेगमेंट में नए प्रोडक्ट को लांच करने वाली हैं. ऐसे में साल 2025 में कौन सी गाड़ी लांच हो सकती है. आज हम इस खबर में उन गाड़ियों के ही बारे में बात करेंगे.
मारुती ई विटाराः
मारुती कंपनी की विटारा कार को लोगों ने बेहद पसंद किया है. अब कंपनी की ओर से विटापा ब्रेजा को EV में लांच करने का मन बना लिया है. हाल ही में कंपनी की ओर से इसका टीजर जारी किया गया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले भारत मोबिजिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा.
इसके ग्लोबल मॉडल में 49 के डब्ल्यूएच और 61 के डब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं. इस गाड़ी की इलेक्ट्रिक में सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर की रहेगी. अगर गाड़ी में फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
क्रेटा का EV वर्जनः
हुंडई कंपनी की ओर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा अब इलेक्ट्रानिक वर्जन लांच करने की तैयारी में है. क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. EV क्रेटा मॉडल को दिखाने के लिए इसमें कुछ EV स्पेसिफिक अपडेट प्रदान किए जाएंगे. इसका केबिन एक्सपीरियंस भी शानदार है. हुंडई क्रेटा में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 KM हो सकती है.
बलेनो का नया मॉडलः
मारुती कंपनी की बलेनो गाड़ी भी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. अभी बलेनो गाड़ी सिर्फ सेकंड जनरेशन अवतार में उपलब्ध है. हालांकि मार्च 2025 में बलेनो को अपडेटेड वर्जन को लांच किया जाएगा. इस अपडेट वर्जन में कंपनी बलेनो में इस बार हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप भी दे सकती है. फीचर्स में बलेनो 2025 मॉडल में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और छह एयरबैग दिए जा सकते हैं.
टाटा की सिएराः
टाटा कंपनी की ओर से सभी गाड़ियों को 5 स्टार रेटिंग के साथ कंपनी में लांच किया गया है. अब कंपनी सिएरा गाड़ी को साल 2025 में लांच करने का मन बना चुकी ह. टाटा ने सिएरा को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था.
इसके बाद इसके एक और वर्जन को साल 2023 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. साल 2025 में इसका डेब्यू हो सकता है. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 60 से 80 के डब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा सकती है इसके अलावा इसकी रेंज की बात की जाए तो इसकी रेंज 500 KM तक हो सकती है.