Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. मंगलवार को मुंबई ने सर्विसेज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रनों को स्कोर लगा दिया. इस शानदार स्कोर में अहम योगदान दिया सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने, जिन्होंने इस दौरान विस्फोटक पारियां खेली.

Suryakumar Yadav ने खेली तूफानी पारी

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 46 गेंदों पर 152.17 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से तावड़तोड़ 70 रन थोक दिए. जिसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं चोट से उबरकर लौटे शिवम दुबे ने भी 37 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे. दुबे का स्ट्राइक रेट 191.89 रहा. दोनों के बीच हुई 130 रन की साझेदारी ने मुंबई को संकट से उबारते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया.

मुंबई की खराब शुरुआत :

सूर्य-शिवम दुबे की पारी से पहले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब ओपनर पृथ्वी शॉ बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जिसके बाद अजिंक्य रहाणे और Suryakumar Yadav ने पारी को संभाला. रहाणे ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए. हालांकि मुंबई को टीम की सलामी जोड़ी के रूप में कुछ उम्मीदें थीं, लेकिन शॉ के जल्दी आउट होने से टीम को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.

सूर्यकुमार और शिवम दुबे के बीच 130 रन की शानदार साझेदारी ने मैच की दिशा बदल दी. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया. जहां सूर्यकुमार ने तेजी से रन बनाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, वहीं दुबे ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच को रोमांचक बना दिया.

ये भी पढ़ें: शिवम दुबे का 7 छक्कों के साथ तूफानी कमबैक, गेंदबाज का करियर खतरे में, BCCI ने शेयर किया वीडियो