एक ही समय में ममता और वर्दी की दोहरी जिम्मेदारी निभाने वाली महिला आरक्षी अर्चना को यूपी पुलिस के मुखिया ने बड़ा तोहफा दिया है. उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने अर्चना से फोन पर बात की और उनका तबादला उनके ग्रह जनपद के नज़दीकी जिले आगरा में करने का आदेश जारी कर दिया.
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की कोतवाली में तैनात इस महिला आरक्षी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें साफ दिख रहा था कि किस तरह अर्चना अपने दुधमुॅहे बच्चे को साथ में लेकर अपने काम को भी बखूबी अंजाम दे रही है. फोटो वायरल होने के बाद मीडिया में भी यह खबर आ गई.
मामले की जानकारी आला अधिकारियों को होने के बाद पुलिस मुख्यालय से तुरंत महिला आरक्षी के तबादले के आदेश जारी कर दिए गए. यूपी पुलिस के अधिकारी नवनीत सिकेरा ने भी इस फोटो को री ट्वीट करके अर्चना के जज्बे की सराहना की थी.
रविवार को डीजीपी ओपी सिंह ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने स्वयं अर्चना से बात की है और उसके इस जज्बे की सराहना की. बताते चलें कि हमारी वेबसाइट ने 27 अक्टूबर को ही इस खबर को प्रमुखता से उठाया था.