कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जनरल ड्यूटी (SSC GD) का फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार PET/PST और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही परिणाम को स्टेट और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ जारी की है.
SSC GD FINAL RESULT 2024
एसएससी द्वारा जीडी रिजल्ट के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, SSF में कांस्टेबल और असम राइफल्स परीक्षा, 2024 में राइफलमैन (GD) के पदों के लिए आयोग द्वारा कुल 4891 महिला उम्मीदवारों और 39375 पुरुष उम्मीदवारों का रिजल्ट रोक दिया गया है.इसके अलावा अदालती आदेश, संदेहास्पद कदाचार के कारण 845 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोक दिया गया है.
आयोग के अनुसार, सभी चयनित और अचयनित उम्मीदवारों के विस्तृत अंक नियत समय में आधिरकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे.
STEPS TO CHECK SSC GD RESULT:
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप2: होम पेज पर, Recruitment of constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFS), SSF, AND Rifleman(GD) IN Assam Rifles Examination,2024-Declaration of Final Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप3: रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप4: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें: CRPF में नौकरी पाने का खास मौका, बिना लिखित परिक्षा के होगा चयन जाने कैसे ?