हाल ही में भारतीय एयरलाइन कंपनी SpiceJet ने अपने घरेलू नेटवर्क के विस्तार का ऐलान कर दिया है. स्पइसजेट 15 नवंबर 2024 को अपनी 8 नई घरेलू उड़ानों को शुरु करने वाली है. जिसमें जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद के रास्ते शामिल हैं. इसके आलवा भी कंपनी अहमदाबाद से पुणे के लिए भी घरेलू विमानों की शुरुआत करने वाली है. पिछले महीने यानी अक्टूबर में स्पइसजेट ने अपनी 32 नई उड़ानो का ऐलान किया था. जिसमें अतंर्राष्ट्रीय दो उड़ानों को दिल्ली से फुकेट के लिए शुरु किया गया है.
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने यह बताया कि- “जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद तथा अहमदाबाद से पुणे के बीच उड़ानों को शुरू करने के लिए हम काफी ज्यादा उत्साहित है. इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि- इन उड़ानों के शुरु होने के बाद हमारे सभी यात्रियों को काफी सुविधाजनक और आराम दायक सफर का लाभ मिलने वाला है.
पिछले महीने शुरू हुई थी 2 नई फ्लाइट सर्विस:
पिछले महीने यानी अक्टूबर में स्पइसजेट ने भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना “उड़ान” के अंतर्गत कर्नाटक के शिवमोगा को चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ा गया था. इसी के साथ ही चेन्नई से कोच्चि के लिए भी दो नई सेवाओं को शुरु किया था. जिसके बाद देश के स्थानीय व मेट्रोपोलिटन शहरों के बीच होने वाले वायुमार्ग के नेटवर्क को काफी बेहतर किया जा सकता है.
स्पाइसजेट ने तैनात किए नए एयरक्राफ्ट:
देबोजो महर्षि ने यह भी बताया कि- टियर टू और देश के अन्य शहरों के लिए काफी ज्यादा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. आने वाली सर्दियों के कारण हमारी विस्तारित सेवाएं और अंतरराष्ट्रीय के साथ ही घरेलू उड़ान मार्गां को शुरु किया जा चुका है. इसी के साथ ही देबोजो महर्षि ने कहा कि- इन नई उड़ानों के साथ ही हम अपने पैसेंजर को सुविधाजनक, किफायती और साथ ही में निर्बाध यात्रा का अनुभव करना चाहते है. जिससे पैसेंजर को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं होगी.
यहां से कर सकते हैं बुकिंगः
जिसके लिए स्पाइसजेट 78 सीटर Q400 एअरक्राप्ट तैनात करेगा. बता दें कि नई उड़ानों की बुकिंग को शुरु कर दिया गया है. इन नई उड़ानों में बुकिंग करने के लिए आप www.spicejet.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते है. इसी के साथ ही आप स्पाइसजेट के AAP, ट्रेवल पोर्टल के साथ ही ट्रेवलिंग एजेंट से भी टिकट को बुक कर सकते हैं.