दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में बर्फीले तूफ़ान ने जन–जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। यह बर्फ़ीला तूफ़ान इतना ख़तरनाक है कि देखकर आपकी भी रूह कांप उठे। भारी बर्फ़बारी को देखते हुए बुधवार को सैकड़ों उड़ाने रद्द कर दी गयीं। हवाई के अलावा रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। बीते 50 वर्षों में ऐसा भयानक तूफ़ान दक्षिण कोरिया में नहीं आया है।
सियोल में 20 सेंटीमीटर तक बर्फ़बारी
दक्षिण कोरिया की मौसम एजेंसी के मुताबिक़ सियोल के उत्तरी और आस–पास के इलाक़ों में 20 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। यह सियोल में 52 वर्षों में आया सबसे भयानक बर्फ़ीला तूफ़ान था। सियोल में 28 नवम्बर 1972 को आए तूफ़ान में 12 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी।
इस बर्फीले तूफ़ान ने देश के ज़्यादातर हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। देश के मध्य, पूर्वी और दक्षिण–पश्चिमी क्षेत्र में लगभग 10 से 23 सेंटीमीटर बर्फ़बारी हुई। देश भर के हवाई अड्डों पर कम से कम 220 उड़ाने रद्द कर दी गई या उड़ान में विलंब हुआ। अधिकारियों ने लगभग 90 नौकाओं को बंदरगाह पर ही रहने का निर्देश दिया है।
सड़कों पर आवाजाही बाधित
सियोल में सड़कों पर बर्फ जमा हो जाने की वजह से सुबह आवाजाही बाधित रही। इसके आल्व देशभर में आपात स्थिति से निपटने वाले कर्मचारी सड़कों पर गिरे हुए पेड़ों, संकेत बोर्डों और अन्य सुरक्षा जोखिमों को दूर करने में लगे रहे। मौसम एजेंसी के मुताबिक़ देश के ज़्यादातर हिस्सों में अभी बर्फ़बारी जारी रहेगी।
눈 대박이다… 버스 40분 남아서 역까지 걸어오고 전철도 지연되서 기다리는중.. 차들이 오르막길 못 올라가 버스도 사고나서 승객들 다.내림… pic.twitter.com/jZ1OnGVsYz
— 🇰🇷숼🇰🇷 (@sowol_sy) November 27, 2024