दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 में तिलक वर्मा ने शानदार शतक जमाया इस दौरान वो पूरी पारी में लय में ही दिखाई दिए. और 120 रन बनाए. तिलक की पारी ने फैंस का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि धुआंधार शतक जमाने के बाद जिस अंदाज में तिलक वर्मा ने जश्न मनाया, उसकी चारों ओर चर्चा हो रही है.

तिलक ने अपने इस शतक का फ्लाइंग किस करके जश्न मनाया था. मैच के बाद तिलक ने अपने द्वारा पिच पर किए गए इस जश्न को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने भगवान का शुक्रिया व्यक्त करने के लिए फ्लाइंग किस करते हुए जश्न मनाया था. मैच के बाद तिलक ने कहा, दरअसल मैं एक मजेदार बात बताना चाहता था, पिछले साल जब मैं यहां खेला था तो मैं पहली ही गेंद पर आउट हो गया था. ये पारी टीम और सीरीज के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण पारी थी.

आज की अपनी योजनाओं पर बस अपनी फॉर्म को बना  ए रखना चाहता हूं और अपने बेसिक्स पर खेलना चाहता हूं जैसा की मैंने पिछले गेम में भी किया था, मैं शांत था…. ये एक अविश्नसनीय एहसास है.

सूर्यकुमार यादव का जताया आभारः

तिलक ने अपनी बात का आगे ले जाते हुए कहा कि, मैं इसे व्यक्त नहीं कर सकता, मैंने कल्पना भी नहीं की थी, वो भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में साउथ अफ्रीका में दो शतक. इसके लिए हमारे कप्तान सूर्या को धन्यवाद. जैसा कि मैंने पिछले मैच में भी कहा था, मैं पुछले कुछ मैचों में चोटिल हो गया था, मैं भगवान और अपनी प्रक्रियाओं पर विश्वास करता हूं, इसलिए मैंने भगवान के लिए इस तरह जश्न मनाया.