किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए सरकारें अलग–अलग स्कीमें लेकर आती रहती हैं। सिंचाई में किसानों की सुविधा के लिए सोलर पम्प का बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसके लिये अलग–अलग योजनाएं चलाई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ़ से भी राज्य के किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इस स्कीम के ज़रिए सरकार किसानों को आर्थिक लाभ पहुँचाने चाहती है। ताकि किसान फांसल सिंचाई की समस्या से निजात पा सकें। समय से सिंचाई की जा सके।
10 अक्टूबर को आवेदन कर सकते
राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 2.66 लाख रुपये का अनुदान दे रही है। सरकार ने सिंचाई सुविधाएँ बढ़ाने के लिए सोलर पंप स्कीम के आवेदन शुरू किए हैं। अगर किसान सोलर पंप के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो 10 अक्टूबर को अप्लाई कर सकते हैं।
राज्य सरकार ने किसानों से कहा है कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सिंचाई सुविधाएँ बढ़ाने के उद्देश्य से सोलर पंप स्कीम के आवेदन लेने शुरू किए हैं। जिन किसानों ने आवेदन किया और अपना हिस्सा जमा नहीं कर पाए थे ऐसे किसान 10 अक्टूबर को फिर से टोकन ले सकते हैं।
गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मा कृषि मंत्री श्री @spshahibjp जी के नेतृत्व में कृषि विभाग उत्तर प्रदेश लेकर आ रहे हैं 60% अनुदान पर सोलर पम्प पाने का सुनहरा अवसर।
अधिक जानकारी के लिए आप विभागीय वेबसाइट https://t.co/3rNolBnYo4 पर विजिट करें@BaldevAulakh @myogiadityanath #pmkusum pic.twitter.com/JbLyMUyIm7
— Krishi Vibhag Gov UP (@jdabureau) October 2, 2024
पहले आओ पहले पाओ
योजना में किसानों को लाभ पहले आओ पहले आओ के आधार पर दिया जाएगा। यूपी सरकार की सराफ़ से वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत किसानों को 60 फ़ीसदी अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के ज़रिए वर्ष 2017-18 में 72,719 सोलर पंप किसानों को दिए गए हैं।
बिजली पर निर्भरता ख़त्म हो जाती
सोलर पंप का किसानों को सबसे बड़ा लाभ होता है कि सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भरता ख़त्म हो जाती है। दिन के समय वे अपनी सिंचाई का काम पूरा कर सकते हैं। जबकि बिजली पर निर्भर रहने के चलते किसानों को रात में भी सिंचाई करनी पड़ती है।