किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहन के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अलग–अलग योजनाएं समय–समय पर लाती रहती हैं। राज्य सरकारें इस समय किसानों को सोलर पम्प पर सब्सिडी दे रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब सरकार ने भी किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है।
पंजाब सरकार की ओर से लाई गई इस योजना का नाम पंप सेट योजना है। सरकार का मक़सद है कि किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए किसी तरह की परेशानी ना हो। इस योजना की मदद से किसान आसनी से अपनी फसलों की सिंचाई कर पाएंगे। सरकार की इस योजना का फ़ायदा उठाकर ना सिर्फ़ किसान समय पर अपनी फ़सल को पानी दें पाएंगे बल्कि साथ ही समय के बचत भी होगी। उन्हें रात में जागकर सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी।
सोलर पम्प सेट योजना
सरकार सोलर पंप सेट योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को सोलर पंप सेट उपलब्ध कराएगी। इससे किसानों को सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और किसान दिन के समय में भी सिंचाई कर पाएंगे। सोलर पंप लगाने से पैसे की भी बचत होगी। देशभर में ऐसे किसानों की संख्या बड़ी है जिनके पास ना तो फसल लगाने के पैसे होते हैं और ना ही सिंचाई के। कई किसान तो ब्याज पर पैसे लेकर खेती करते हैं। ऐसे में सरकार की इस स्कीम से किसानों को काफ़ी लाभ मिलेगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑफिसियल वेबसाइट पेडा डॉट गोव डॉट इन पर जाकर आवेदन करना होगा। अगर आप जनरल के अन्तर्गत आते हैं तो आपको 60 फ़ीसदी सब्सिडी मिलेगी. यदि एससी कैटगरी के किसान हैं तो 80 फ़ीसदी सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी. इस योजना के लिए पंजाब के किसान आवेदन कर सकते हैं.