सोलर पैनल हमारे लिए किस प्रकार से उपयोगी है यह तो सभी जानते हैं. ये बिजली पैनल हमारी बिजली की जरुरतों को पूरा करने के लिए एक काफी बेहतरीन तरीका हैं. इसके साथ ही सोलर पैनल पर्यावरण के लिए भी काफी सुरक्षित हैं.

आज के युग में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सोलर पैनल हर एक दिन काफी बेहतर और सस्ते होते जा रहे हैं. हाल ही में एक नई खोज ने सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में एक और क्रांति लाया गया हैं. एक ऐसा सोलर पैनल बनाया गया है जो दिन के साथ-साथ रात में भी बिजली को उत्पन्न कर पाएगा.

सोलर पैनल कैसे काम करते है:

बता दें कि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक ने सोलर पैनल का आविष्कार किया हैं. यह सोलर पैनल बाकी सभी पैनलों से अलग होने वाला हैं. क्योंकि यह दिन के साथ रात में भी बिजली को बना सकता हैं. यह पैनल थर्मोइलेक्ट्रिक तकनीक पर आधारित हैं.

यह सोलर पैनल दिन में वैसे ही काम करता जैसे की बाकी सभी पैनल करते हैं. यानी की यह सूरज की किरणों से बिजली को बनाने का कार्य करते हैं पर रात में तो सूर्य की किरणें नहीं होती हैं लेकिन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाया गया यह पैनल रात में भी काम करने वाला हैं. यह पैनल अपने आस-पास की हवा के बीच तापमान को बना कर बिजली बनाता हैं.

ऐसे ही रात के समय भी बिजली का उत्पादन संभव हैं. जिसके बाद बनी हुई बिजली बैटरी में स्टोर हो जाएगी. फिर जब जरुरत हो तब आप इसे उपयोग में ले सकते हैं. अब इसका मतलब यह हो गया कि अब बिजली के लिए आपको दिन होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रात में भी आप पंखे की हवा का मजा ले सकते हैं.

दिन और रात दोनों टाइम मिलेगी बिजली:

रात में बिजली बनाने वाले पैनल एक नई किरण की ओर इशारा करते हैं. पहले के टाइम के जो सोलर पैनल थे वह केवल दिन में ही काम करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि इस नई तकनीक ने इस दिक्कत को ही खत्म कर दिया हैं. अब हमे 24 घंटे बिजली मिल सकती हैं.

क्या है सोलर पैनल के फैयदे:

इन सोलर पैनल के फैयदे की बात करे तो यह पैनल सबसे पहले हमारे लिए जो सबसे उपयोगी है हमारा पर्यावरण यह उसे कोई भी छती नहीं पहुँचाएगा. यह पैनल हमारे पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद होने वाले हैं. यह पैनल किसी प्रकार के प्रदूषणकारी ईंधन का प्रयोग नहीं लेते हैं.

जिससे बाद हमारे पर्यावरण में वायु प्रदूषण काफी ज्यादा कम होने वाला हैं. इसी के साथ ही इस पैनल को लगाने के लिए काफी ज्यादा जगह की भी जरुरत भी नहीं हैं. इस लिए इन्हे शहर और गांव दोनों जगह आराम से लगाया जा सकता हैं.

बता दे की यह पैनल खास तौर पर उन क्षेत्रो के लिए तैयार किए जा रहे हैं. जहां पर बिजली की समस्या काफी ज्यादा रहती हैं. इसी के साथ ही किसी दूरदराज के इलाको में भी इन पैनल की वजह से 24 घंटे के लिए बिजली पहुँचाई जा सकती हैं.

रात में बिजली बनाने वाले पैनल किस प्रकार है फायदेमंद:

  • यह पैनल दिन और रात होनो टाइम काम करेगा.
  • 24 घंटे रहेगी बिजली.
  • पांरपरिक सोलर पैनल के मुकाबले, ये पैनल रात में भी बिजली बनाने का काम करेंगे.
  • इन पैनलों से किसी भी प्रकार का प्रदूषण नहीं होगा.
  • जिससे हमारा वातावरण साफ रहेगा और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा.
  • इनको लगाने के लिए ज्यादा जगह नहीं चाहिए, इन्हें छोटी जगहों पर भी आराम से लगाया जा सकता हैं.
  • जिस क्षेत्र में दूर-दूर तक बिजली नहीं हैं. वहां भी पैनल काम करेंगे और ऐसे में आप 24 घंटे बिजली पा सकते हैं.