WhatsApp: आज के समय में एक दूसरे से कनेक्ट रहने में WhatsApp यानी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप हमारी खूब मदद करता है. WhatsAppहमारी लाइफ में एक प्रमुख मैसेजिंग ऐप बन चुका है. हम सभी एक दूसरे को सन्देश भेजने, विडियो कालिंग करने के लिए अधिकतर WhatsApp का प्रयोग करते है.
WhatsApp अब इन फोन पर नहीं चलेगा
पूरी दुनिया में लगभग 2.4 बिलियन लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सऐप का इंटरफेस काफी आसान है और और साथ ही यूजर्स को एक प्लेटफॉर्म पर मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग जैसी कई सारी सुविधाएं देता है. लेकिन नए साल 2025 में कुछ स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप बंद होने वाला हैं.
दरअसल, कंपनी हर साल बहुत पुराने हो गए डिवाइसेस और एंड्रॉयड वर्जन पर अपना सपोर्ट बंद कर देती है. इसके पीछे कई कारण होते हैं. इस साल से भी कंपनी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर दिया है. इससे लाखों यूजर्स पर असर पड़ता है.
आज से इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलेगा WhatsApp:
WhatsApp के सपोर्ट बंद करने का सबसे ज्यादा असर एंड्रॉयड के पुराने वर्जन यूज करने वाले यूजर्स पर पड़ेगा. अगर कोई यूजर अब भी एंड्रॉयड का KitKat वर्जन चला रहा है तो वह आज से व्हाट्सऐप यूज नहीं कर पाएगा. यह वर्जन करीब 10 साल पहले आया था और अब यह कंपनी की लेटेस्ट अपडेट और फीचर्स को सपोर्ट नहीं करता. इसका मतलब है कि आज से इस वर्जन पर व्हाट्सऐप की सर्विस बंद हो जाएगी. सर्विस जारी रखने के लिए एंड्रॉयड वर्जन अपडेट करना पड़ेगा या नया स्मार्टफोन खरीदना पड़ेगा.
इन फोन में बंद हो गया WhatsApp :
1 जनवरी, 2025 से WhatsApp इन फोन के लिए अपना सपोर्ट बंद कर चुकी है-
LG- ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
Samsung- गैलेक्सी S3. गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
HTC- वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
सोनी- एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
मोटोरोला- मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014
सपोर्ट बंद करने के पीछे क्या वजह?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने और सुरक्षा कारणों के चलते नियमित तौर पर नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स लाती रहती है. फीचर्स जहां यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं देते हैं, वहीं सिक्योरिटी अपडेट उन्हें डिजिटल खतरों से बचाती है. इस वजह से ऐप को लगातार अपडेट करते रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: UPI Rule: क्या आपव भी करते हैं UPI का इस्तेमाल, 1 जनवरी से बदल गए ये नियम,डबल हुई लिमिट!