SL vs NZ: तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच श्रीलंका ने 7 रनों से जीत लिया है, हालांकि सीरीज के पहले दो मैच कीवी टीम ने जीतकर सीरीज को पहले ही अपने कब्जे में कर लिया था. तीसरा मैच तो औपचारिकता भर का था. इसमें श्रीलंका टीम ने पलटवार करते हुए मैच को महज 7 रनों से जीत लिया. इस दौरान कुसल परेरा ने दमदार शतक जमाया. कुसल परेरा ने टी-20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक लगाकार तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अपनी टीम को कीवी टीम पर सात रन से जीत दिला दी.

कुसल परेरा ने जड़ा 44 गेंद में शतकः

परेरा के 44 गेंद में शतक और कप्तान चरित असालांका के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था. श्रीलंका की ओर से बनाया गया दूसरा सर्वाधिक टी-20 स्कोर है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. कप्तान द्वारा लिए गए फैसले को टीम के खिलाडियों ने सही ठहराते हुए अंतिम मैच में कीवी टीम को पटखनी दे दी.

इसके पहले दो मैचों में पहला मैच 8 रन और दूसरा 45 रन से कीवी टीम ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था. कीवी टीम सात विकेट के नुकसान पर 211 रन ही बना सकी जिसमें रचिन रविंद्र ने 39 गेंद 69 रन का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की शुरुआत हालांकि बेहद अच्छी रही.

कीवी टीम ने जीती 2-1 से सीरीजः

पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर कीवी टीम ने 60 रन बनाए. असालांका ने रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स को आउट कर श्रीलंका खेमे में खुशियां लाने का काम किया. असालांका ने 25 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. लेकिन डेरिल मेचिल ने उनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर उनका औसत बिगाड़ने का काम किया.

वहीं वानिदु हसरंगा ने मिचेल हे और माइकल ब्रेसवेल को 16 वें ओवर में पवेलियन में भेजा. कीवी टीम को आखिरी ओवर में 22 रनों की दरकार थी. पहली तीन गेंद में छह रन लेने के बाद फोक्स ने चौथी गेंद पर दनदनाता हुआ छक्का लगाया. अब कीवी टीम को आखिरी दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी, लेकिन उनके बल्लेबाज तीन रन ही बना सके, कुसल परेरा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. जबकि जैकब डफी को प्लैयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों के वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है.