SL VS NZ:  श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार को खेला जाएगा. मेजबान श्रीलंका तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अब उनकी नजर दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत कर सीरीज कब्जाने पर जोर है. वहीं कीवी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज का बराबरी पर खड़ा करना चाहती है. इसके लिए उन्हें आज के मैच में जीत हासिल करनी होगी.

सीरीज कब्जाने के इरादे से उतरेंगी श्रीलंकाई प्लेयरः 

श्रीलंका ने वर्षाबाधित इस मैच में पहले मैच में कीवी टीम को 45 रन से हराया था. श्रीलंका ने 49.2 ओवर में पांच विकेट पर 324 रन बनाए इसी दौरान बारिश होने लगी. ऐसे में न्यूजीलैंड को 27 ओवर में 221 रन का संसोधित लक्ष्य मिला. लेकिन श्रीलंकाई स्पिनरों के आगे कीवी बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम महज 175 रन ही बना सकी.

कीवी टीम सीरीज को बराबरी करने के इरादे से उतरेगीः

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार रविवार 17 नवंबर 2024 को खेला जाना है. ये मैच पल्लेकले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार 2 बजकर 30 मिनट पर शुरु होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. अगर आप इस मैच को भारत में देख रहे हैं तो सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्र्रीमिंग के तहत देख सकते हैं.

ये रही दोनों टीम की टीमः

श्रीलंका टीमः पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस(विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका(कप्तान), जेनिथ लियानाज, कामिंडु मेंडिस, महीश तीक्ष्ना, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, कुसल परेरा, दुशान हेमंथा, निशान मदुष्का, डुनिथ वेलालेज, मोहम्मद शिराज, चामिंडु विक्रमसिंधे

न्यूजीलैंड टीमः विल यंग, टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोलस, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, नायन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, एडम मिल्न, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, जोश क्लार्कसन, जाचरी फॉकल्स