Skoda इंडिया ने अपनी Kusaq एसयूवी से कम कीमत में नई एसयूवी कार Kylaq को लांच किया है। skoda की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। जिसमें फ़ीचर्स की कोई कमी कंपनी ने नहीं रखी है। मार्केट में Kylaq का मुक़ाबला पहले से मौजूद टाटा nexon, महिंद्रा की 3xo, हुंडई की venue जैसी गाड़ियों से होगा।
kylaq की बुकिंग की शुरुआत आधिकारिक तौर पर 2 दिसंबर से शुरू होगी। जबकि कंपनी ने कार डिलीवरी की तारीख 27 जनवरी 2025 रखी है। यानि कंपनी 27 जनवरी से कार डिलीवरी करना शुरू कर देगी। skoda की kylaq अब तक की कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी कार है। इससे ऊपर kushaq का ही ऑप्शन लोगों को मिल रहा था। अब इस कार के जरिए कंपनी का टारगेट ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंचने का है।
Kylaq का मतलब
एसयूवी के नाम के लिए कंपनी ने एक कांटेस्ट चलाया था। जिसमें देशभर से कंपनी को 2 लाख से ज्यादा एंट्री मिली थी जिसमें से 7 नामों को चयनित कर उसे वोटिंग के लिए प्रस्तावित किया गया था। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जानता द्वारा सबसे ज़्यादा वोट मिलने के बाद kylaq नाम को फाइनल किया गया। kylaq का संस्कृत में अर्थ कैलाश और क्रिस्टल से है।
स्कोडा की यह suv मूल रूप से MQB A0-IN प्लेटफ़ार्म पर बनी है, जो स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों का बैकबोन है। इसी प्लेटफार्म पर kushaq और स्लाविया को भी तैयार किया गया है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप, स्क्वायर्ड ऑफ़ टेल लाइट्स और kushaq के जैसा फ्रंट ग्रिल दिया जा रहा है।
पॉवर
स्कोडा kylaq को पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उतार रही है। इसमें 1 लीटर की क्षमता का TSI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। यह इंजन 115ps की पॉवर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 स्पीड मैन्युअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
फ़ीचर्स और क़ीमत
kylaq का केबिन kushaq जैसा ही है। टू–स्पोक स्टीयरिंग के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है। 10 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने सनरूफ, कीलेस एंट्री, वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोलस्ट्री जैसे फ़ीचर्स मिल जाते हैं। दरवाज़ों पर वॉटरहोल्डर, बड़ा ग्लवबॉक्स और कपहोल्डर दिए हैं।
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 7.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है।