निवेशकों को अच्छा रिटर्न यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP आज के समय में लोगों की रुचि म्यूच्यूअल फण्ड में काफी देखने को मिल रही है. इसमें लगभग 100 में से 65 फीसदी लोग अपने पैसे का निवेश करते है.  SIP में निवेश करना काफी जोखिम भरा भी होता है. क्योंकि बाजार में जो भी उतार-चढ़ाव होता है उसमें SIP का भी हिस्सा होता है. तो चलिए आपको बताते है कि SIP में निवेश करने से आपको कितना लाभ हो सकता हैं.

SIP Invsetment Plan Calculation:

अगर आप काफी लम्बे समय के लिए अपने पैसे का निवेश करते है जैसे की अगर आप ने 10 साल के लिए SIP में हर माह के हिसाब से 5 हजार रुपये का निवेश करते है तो वह कुल 6 लाख के आस-पास होगा. जिसके बाद आपकी SIP पूरी होने तक वह हर 6 महीने के हिसाब से 10 फीसदी का न्यूनतम रिटर्न होगा जो लगभग 4,32,760 रुपये के आस-पास होने वाला हैं. इसमें आप ने जो कुल राशि निवेश की  है उसको मिलाकर आपको 10,32,760 का रिटर्न मिलेगा.

लेकिन अगर मार्केट में रिटर्न 12 फीसदी हो तो अगर आप ने 10 साल में 6 लाख का निवेश किया है. तो हर महीने के रिटर्न पर आपको 5,61,695 रुपये का लाभ मिलेगा. इसी के साथ अगर निवेश और रिटर्न दोनों को एक साथ जोड़ा जाए तो लगभग 11,61,695 रुपये आपको मिलेंगे. बता दें की रिटर्न की कीमत स्थाई नहीं होती है इसमें बदलाव होता रहता है. मार्केट के हिसाब से यह जरुरी नहीं है कि आपको 10 से 12 फीसदी का ही रिटर्न मिलेगा. आपको 15 फीसदी मिल सकता है वही यह भी हो सकता है कि आपको 7 से 8 फीसदी का ही रिटर्न दिया जाए.

1000 रुपये निवेश करें तो कितना लाभ होगा ?

SIP में आप 100 रुपये से ही निवेश कर सकते है. लेकिन अगर आप SIP में 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत करते है और आप 12 फीसदी के रिटर्न के साथ लाभ लेने की सोचते है तो यह 10 साल में लगभग 1,20,000 रुपये का निवेश होगा. इस निवेश में 12 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से आपको 1,12,339 का लाभ होने वाला है. यानी अगर निवेश और रिटर्न को एक साथ जोड़ा जाए तो 10 साल बाद आपको 2,32,339 का रिटर्न दिया जाएगा.

SIP में निवेश के लिए इन बातों का रखे खास ध्यान:

SIP में निवेश के लिए पहले तो सबसे सही प्लान को चुने. इसी के साथ ही एक बड़ी राशि का निवेश करने से बचे, क्योंकि SIP में रेगुलर बने रहने के लिए आप के पास पैसे का होना बहुत जरुरी है. लेकिन अगर आप एक साथ ही बड़ी धन राशि को निवेश करते है तो आने वाले समय में आपको दिक्कत हो सकती है. इसी के साथ ही इस बात का खास ध्यान रखें कि जब भी मार्केट में मुनाफा हो तो उसे तुरंत निकाल ले.

इसी के साथ ही जब मार्केट में गिरावट आए तो अपने पैसे का निवेश करना शुरु कर दे जिससे आपको बाद में लाभ मिल सके. बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए ही निवेश करें. मार्केट में तेजी से निवेश करने पर आपको नुकशान हो सकता है. इसलिए तेजी के दौरान एवं मंदी के दौरान नियमित बने रहे.

SIP निवेश क्यों है पॉपुलर ?

सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करना काफी असान है. यह लोग को अपने रिटर्न के लिए अपनी ओर काफी आकर्षित करता है. आज के समय में SIP अपनी लचीली सुविधाओं के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है. जिससे ज्यादातर लोग अपने नियमित रुप से एक निश्चित राशि के साथ म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करते है. इसमें हर माह या फिर तिमाही के हिसाब से आप छोटी-छोटी राशि का निवेश कर सकते है जोकि बाद में एक अच्छे फंड के साथ आपको वापस मिल जाता हैं.

निवेशकों की जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप छोटी-छोटी राशि का निवेश करते है तो आपको ज्यादा लाभ मिलेगा.
पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रिटर्न देने वाली SIP में प्रमुख SBI टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज़ फ़ंड डायरेक्ट-ग्रोथ, मैक्स लाइफ़ हाई ग्रोथ फ़ंड, एचडीएफ़सी डिफ़ेंस फ़ंड, बंधन इंफ़्रास्ट्रक्चर फ़ंड एवं अन्य शामिल है.

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड, निप्पोन इंडिया स्मॉल कैप फंड, एच डी एफ सी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, ICICAI प्रुडेन्शिअल इक्विटी एन्ड डेब्ट फन्ड, ICICI प्रुडेन्शिअल कोरपोरेट बोन्ड SIP शामिल हैं.