बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, KKR ने IPL मेगा ऑक्शन 2025 से पहले किया रिलीज, उसके बाद इस खिलाड़ी ने ऐसा दमखम दिखाया कि अब उसे भाव ना देने वाले पछता रहे होंगे. हम बात कर रहे हैं श्रेयस अय्यर की.

अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़कर अपने को कमतर आंकने वालों को तगड़ा जवाब दिया है. इसी के साथ उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 7 साल के करियर में डबल सेंचुरी के इंतेजार को भी खत्म कर दिया.

उन्होंने गुरूवार को रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में ओडिशा के खिलाफ मुंबई के लिए 201 गेंदों पर 200 रन पूरे किए. इससे पहले उन्होंने दोहरा शतक तब लगाया था जब वो साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए से खेल रहे थे, तब उन्होंने नाबाद 202 रन बनाए थे.

ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 228 गेंदों का सामना करते हुए 233 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 9 छक्के जड़े. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत मुंबई की टीम 550 रनों से अधिक का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.

श्रेयस अय्यर का ये लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 142 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. रणजी ट्रॉफी में शानदार पारियां खेलकर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए हुंकार भर दी है.

अय्यर ने इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था और सीरीज के बीच में ही पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए थे. इसके बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी समाप्त हो गया था.

वहीं दूसरी ओर आईपीएल में केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन 2025 से पहले रिलीज कर दिया. ऐसा पहली बार देखने को मिला कि किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान को अगले ही सीजन में रिलीज कर दिया हो.

मीडिया रिपोट्स में दावा यिका गया है कि श्रेयस अय्यर और केकेआर के बीच पैसों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. यही वजह रही कि केकेआर ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया.

आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले उनकी इस धमाकेदार पारी की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें अच्छे दाम पर खरीदा जाएगा. माना जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपने साथ जोड़कर कप्तान बना सकती है.