शुक्रवार की रात में मायानगरी मुंबई में एक फैशन इवेंट हुआ. जिसमें कई सेलेब्स दिखाई दिए. जिसमें पत्रलेखा राजकुमार राव, नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर ,मेधा शंकर तृप्ति डिमरी से लेकर वरुण धवन समेंत कई फिल्मी सितारें दिखे और सभी ने रेड कारपेट पर एक -एक पोज दिया.

श्रद्धा के आगे फीकी पड़ीं नोरा

मगर सबसे अलग लुक में पहुंचीं श्रद्धा कपूर. वैसे सभी जानते हैं कि चंचल सी श्रद्धा हमेशा ही सादगी और सिंपल अंदाज में नजर आती हैं. उनके फैंस भी उनकी सादगी को खूब पसंद करते हैं मगर इस बार उन्होंने ग्लैमरस अवतार से सबको शॉक्ड कर दिया. श्रद्धा कपूर इस इवेंट में ब्लैक मिनी ड्रेस के साथ चमचमाते बूट्स में दिखीं.

स्टाइलिश श्रद्धा

उनका लुक बेहद कातिलाना था. मेकअप हो या उनका पूरा स्टाइल सबकुछ उनपर काफी जच रहा था. श्रद्धा कपूर ने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पोज दिए और इस लुक से फैंस का ध्यान खींचा.

वहीं नोरा फतेही भी इस इवेंट में ब्लैंक आउफिट में नजर आईं. श्रद्धा की तरह नोरा का स्टाइल भी गजब था. लेकिन श्रद्धा उनपर भारी पड़ गईं. जबकि हर बार स्टाइल के मामले में नोरा का जवाब नहीं होता. वह हमेशा ही स्टाइलिश अटायर में नजर आती हैं.

नोरा के लुक की बात करें तो वह ब्लैक आउटफिट में दिखीं. ऑफ शोल्डर वन पीस वाली ये ड्रेस काफी स्टालिश है. इसके साथ नोरा ने प्यारा सा बन बनाया और हाई हील्स कैरी की. बाकी नोरा ने कॉन्फिडेंस से पूरा मजमा लूट लिया.