भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी इस समय मुंबई की घरेलू टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेल रहे हैं. इनमें श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी शामिहैं. मुंबई की टीम मंगलवार 2 दिसंबर को सर्विसेज के खिलाफ लीग मैच खेलने के लिए उतरी.

शिवम दुबे की तूफानी बल्लेबाज़ी

इस मैच में शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से तूफानी पारियां देखने को मिलीं. शिवम दुबे ने इस मैच में शानदार 7 छक्के जड़े, इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर दर्शकों का मनोरंजन किया. शिवम दुबे ने इस दौरान 36 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा.

सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान महज 46 गेंदों में 70 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 22 रन बनाए और कप्तान श्रेयस ने 20 रनों की पारी खेली. मुंबई की टीम ने इस दौरान 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाएं. आखिरी के ओवरों में सर्विसेज के गेंदबाजों को सूर्या और शिवम ने मिलकर खूब पिटाई की.

इस वीडियो को BCCI ने शेयर किया है. ऑलराउंडर शिवम दुबे के लिए ये कमबैक मैच था. वो दलीफ ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए. इसी कारण वो बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए थे. ऐसे में वो फिट होकर वापस लौट आए हैं और ये उनका पहला मैच था, जिसमें उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने चौके से ज्यादा छक्कों में डील की और शानदार प्रर्दशन दिखाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.

ये भी देखें: RCB के लिए पहली बार खेलेंगे ये 3 मैच विनर खिलाड़ी, इस सीजन दिला सकते है RCB को खिताब