महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली बंपर जीत के बाद सीएम पद के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली बीजेपी अपना सीएम चाहती है तो एकनाथ शिंदे अपने पद से हटने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने तो ये तक कह दिया कि बिहार की तर्ज पर यहां भी सीएम बनना चाहिए.
एकनाथ शिंदे गुट का कहना है कि बिहार में भाजपा जेडीयू की कम सीटें होने के बावजूद भाजपा ने नितीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है. ऐसी ही नजीर उसे महाराष्ट्र में भी पेश करनी चाहिए.
भाजपा को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए और जिसके नेतृत्व में चुनाव जीता गया हो उसे ही फिर से मौका देना चाहिए. शिंदे सेना ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा कि 6 महीने पहले सीएम बने नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया और जब भाजपा जीती तो उन्हें ही फिर से सीएम बना दिया गया.
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि भाजपा को एकनाथ शिंदे को सीएम बनाकर संजय राउत जैसे लोगों को जवाब देना चाहिए. संजय राउत कहते रहे हैं कि भाजपा सहयोगी दलों का इस्तेमाल करती है और फिर उन्हें फेंक देती है.
शिंदे को सीएम बनाकर भाजपा को ऐसे प्रोपेगेंडा का जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब बिहार में नितीश को सीएम बनाया जा सकता है तो महाराष्ट्र में ऐसा क्यों नहीं हो सकता.
इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ता और समर्थक चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए.
उन्होंने ये भी कहा कि तीनों दलों के कार्यकर्ता ये चाहते हैं कि उनके ही नेता को सीएम बनाया जाए लेकिन इसका फैसला शीर्ष नेतृत्व को ही करना है.
बता दें कि ऐसी चर्चा है कि महाराष्ट्र में बीजेपी का ही सीएम होगा, इसके अलावा दो डिप्टी सीएम वाला फार्मूला इस बार भी लागू रहेगा.