बुधवार को रेलवे से जुड़ी कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई. इंट्रा डे में इसके शेयर 10 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 1205 रूपये के स्तर पर पहुंच गया हालांकि अंत में ये 9 प्रतिशत चढ़कर 1192.65 के भाव पर बंद हुआ.
फिलहाल टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर अपने रिकार्ड हाई से 38 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं. 27 जून 2024 को ये स्टॉक अपने रिकार्ड उच्च स्तर 1896.50 पर पहुंच गया था. जबकि 18 अगस्त 2023 को ये अपने रिकार्ड निचले स्तर 703.80 पर था.
टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने तीन वर्षो में 1072 प्रतिशत तो पिछले दो वर्षो में 645 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज फर्म एसबीआई सिक्योरिटीज ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर को अपनी दिवाली के फेवरेट स्टॉक की लिस्ट में शामिल किया है. इसने शेयर पर 1510 रूपये का लक्ष्य दिया है.
बता दें कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स रेलवे के वैगन बनाने वाली कंपनी है. जून 2024 के तिमाही नतीजों की बात करें तो इस कंपनी ने सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशक कही बढ़ोत्तरी के साथ 67 करोड़ का मुनाफा कमाया था जोकि पिछले साल इसी तिमाही में 61.79 करोड़ था.
राजस्व की बात करें तो इसका राजस्व 01 प्रतिशत गिरकर 903 करोड़ पहुंच गया था जोकि पिछली तिमाही में 910.80 करोड़ रूपये था. अब एक बार फिर इस कंपनी के शेयरों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)