इस बार दिवाली की सही तारीख को लेकर काफी भ्रम की स्थिती बनी हुई है क्योंकि कार्तिक माह में अमावस्या दो तिथियों में पड़ रही है. ये 31 अक्टूबर की दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होकर 01 नवंबर की शाम 6 बजे तक रहेगी. इसी वजह से ही सारा कन्फयूजन बना हुआ है.

शेयर बाजार के निवेशक भी परेशान हैं कि दिवाली के मौके पर मार्केट कब बंद होगी 31 अक्टूबर या 01 नवंबर और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन होगी. दरअस्ल दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन इस दिन विशेष तौर पर एक घंटे के लिए बाजार को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खोला जाता है.

शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग इस दिन कुछ ना कुछ ट्रेडिंग जरूर करते हैं क्योंकि वो इसे शुभ मानते हैं. कैलेंडर के अनुसार दिवाली एक नवंबर को है इसलिए भारतीय शेयर बाजार एक नवंबर को बंद रहेगा.

मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शेयर बाजार एक नवंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे तक खुला रहेगा. एक नवंबर के अलावा 15 नवंबर को गुरू नानक जयंती के अवसर पर भी मार्केट बंद रहेगी.

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इक्विटी, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग, सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग आदि में सामान्य रूप से एक घंटे के लिए ट्रेडिंग होती है.

माना जाता है कि इस शुभ अवसर पर कारोबार करने से समृद्धि और वित्तीय बढ़ोतरी होती है. बता दें कि धनतेरस और दिवाली के मौके पर चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है.