दिवाली के दिन एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुले शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. पिछले महीने की तगड़ी गिरावट के बाद आज नवंबर महीने के पहले दिन शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए. मात्र एक घंटे में ही निवेशकों ने तकरीबन 4 लाख करोड़ तक की कमाई कर डाली.
सेंसेक्स 335 अंक उछलकर 79724 अंक पर और निफ्टी 94 अंक चढ़कर 24299 पर बंद हुआ. शाम 6 बजे मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए जब बाजार खुला तो निफ्टी 50 के महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, बीईएल और आयशर मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिली.
इसके अलावा अडानी पावर और अडानी एनर्जी के शेयर भी बढ़त पर देखे गए. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी मामूली बढ़त देखने को मिली. इस दौरान 157 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट तो 16 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा.
क्यों खास होता है मुहूर्त ट्रेडिंग
भारत के शेयर ब्रोकर दिवाली को अपने वित्तीय वर्ष की शुरूआत के तौर पर देखते हैं. कई निवेशक इस दिन शेयर बाजार में इसलिए खरीदारी करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि ये आने वाले वर्ष में समृद्धि को आमंत्रित करने का एक बेहतरीन तरीका है.
व्यापारी इस दिन अपने शेयर पोर्टफोलियो में विविधता लाते हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग के पिछले 17 सत्रों में से 13 में बीएसई बढ़त पर ही बंद हुआ है जबकि 4 सत्रों में गिरावट देखी गई. आज 18वें सत्र में भी सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली.
बता दें कि अक्टूबर के महीने में शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई से 2000 अंक नीचे गिर गया. इस गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मध्य पूर्व में व्याप्त तनाव है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)