दिवाली के दिन शेयर बाजार में निवेशकों का दिवाला निकल गया. गुरूवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स में 553 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली और ये 79389 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं एनएसई वाला निफ्टी 50 भी 135 अंकों के नुकसान के साथ 24205 के लेवल पर बंद हुआ.
इस गिरावट भरे बाजार में भी सिप्ला के शेयरों में 9.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा एलएंडटी 6.23 प्रतिशत और ओएनजीसी भी 2 फीसदी की बढ़त पर रहे. डॉक्टर रेड्डी और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे. निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स और इंफोसिस रहे.
एचसीएल 3.61 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 3.58 प्रतिशत टूटा जबकि टीसीएस और इंफोसिस दोनों में दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान देखने को मिला. अक्टूबर के महीने में सेंसेक्स और निफ्टी ने बेहद खराब प्रदर्शन किया.
निफ्टी 50 का परफॉर्मेंस इस महीने पिछले 5 साल के सबसे निचले स्तर पर रहा. इस दौरान ये 6 फीसदी से ज्यादा टूट गया. सितंबर महीने में ये अपने ऑल टाइम हाई 26277 पर पहुंच गया था. इससे ये अब तक 2000 अंक नीचे फिसल चुका है.
इस गिरावट का प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली और मध्य पूर्व में व्याप्त तनाव है. अक्टूबर के महीने में ही विदेशी निवेशक बाजार से एक लाख करोड़ से अधिक की धनराशि निकाल चुके हैं.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली का असर अब भी भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. हालांकि इस दौरान कई बड़ी कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों ने बाजार का सहारा दिया है. अब कल 01 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा.