डिफ्यूजन इंजीनियर्स कंपनी के IPO को निवेशकों की ओर से तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 158 करोड़ के इस IPOको दो दिनों में 27 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है. अभी आपके पास 30 सितंबर तक इसमें पैसा लगाने का मौका है.
ग्रे मार्केट में इस कंपनी के IPO को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 64 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, इसका मतलब ये है कि इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को 64 रूपये प्रति शेयर तक का फायदा हो सकता है. ग्रे मार्केट के हिसाब से इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 232 रूपये के भाव पर हो सकती है.
यानि की निवेशको को लिस्टिंग के दिन ही 38 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है. कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर 2024 को खुल चुका है और 30 सितंबर तक खुला रहेगा. 159 से 168 रूपये के प्राइसबैंड में 88 शेयरों की लाट है.
कंपनी के कर्मचारियों को हर शेयर पर 8 रूपये की छूट मिलेगी. 158 करोड़ के इस आईपीओ के तहत 10 रूपये की फेस वैल्यू वाले 94.05 लाख शेयर जारी होंगे.
आईपीओ के तहत शेयरों का एलॉटमेंट 01 अक्टूबर को फाइनल होगा, बीएसई और एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 4 अक्टूबर को हो सकती है.
साल 1982 में बनी ये कंपनी वेल्डिंग कंज्यूमेबल, वियर प्लेट, पार्टस और हैवी मशीन बनाती है. बता दें कि जब भी कोई कंपनी पहली बार शेयर बाजार में कदम रखती है तो वो आईपीओ जारी करती है. इसके बाद वो शेयर मार्केट में लिस्ट हो जाती है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)