टीम इंडिया के लिए बेहद राहत भरी खबर है. तकरीबन एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लंबे समय के बाद मैदान पर दमदार वापसी कर दी है.
शमी ने रणजी टॉफी में धारदार गेंदबाजी कर अपने फैंस को खुश कर दिया है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी ने रणजी टॉफी में मध्यप्रदेश की हालत पतली कर दी है. शमी ने मध्यप्रदेश के 4 बैट्समैन को पवेलियन भेज दिया.
शमी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत 106 रन बनाकर मजबूती से आगे बढ़ रही एमपी की टीम 167 रन पर आउट हो गई. बता दें कि मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच इंदौर में रणजी का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में शमी ने अपनी फिटनेस का सबूत भी दे दिया.
मध्यप्रदेश ने मैच के पहले दिन पश्चिम बंगाल को 228 रन पर समेटने के बाद 101 रन बना लिए थे, इसके बाद हर कोई उम्मीद कर रहा था कि मैच के दूसरे दिन मध्यप्रदेश की टीम बंगाल पर तगड़ी लीड ले लेगी लेकिन शमी ने मध्यप्रदेश की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
मैच के पहले दिन शमी ने 10 ओवर बॉलिंग की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. गुरूवार को उन्होंने इसकी भरपाई की और एक के बाद एक 4 विकेट झटक दिए. खास बात ये है कि शमी ने तीन बैटर्स को बोल्ड किया, बाकी बचा एक विकेट कीपर साहा के हाथ कैच करवा करा लिया.
शमी की अगुवाई में उनके भाई कैफ और सूरज जायसवाल ने भी दो-दो विकेट झटके. रणजी टॉफी में शमी की इस धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया में उनकी वापसी का रास्ता आसान होता दिख रहा है. मोहम्मद शमी ने एमपी के खिलाफ 19 ओवर गेंदबाजी की जिसमें 4 ओवर उन्होंने मेडन डाले. उन्होंने 54 रन देकर 4 विकेट झटके.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को खेला था. उसके बाद चोट की वजह से उनके पैरों की सर्जरी हुई. इसके बाद वो रेस्ट पर थे. लंबे आराम के बाद अब वो मैदान पर वापसी कर चुके हैं.