टोल प्लाजा: सनातन धर्म की आस्था का सबसे पवित्र महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हो रही है. प्रयागराज जाने वालों के लिए बेहद खुशी की खबर है. अब आपको प्रयागराज जाने के दौरान टोल नहीं चुकाना होगा.

7 टोल प्लाजा होंगे बिल्कुल फ्री

दरअस्ल महाकुंभ से पहले योगी सरकार ने प्रयागराज में प्रवेश करने वाले सभी टोल प्लाजा को फ्री करने का एलान कर दिया है. सरकार के इस फैसले से करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचेगा.

टोल प्लाजा

मीडिया रिपोट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के दौरान लोगों को सुविधा देने के लिए प्रयागराज की में एंट्री करने वाले सभी 7 टोल प्लाजाओं को टेक्स फ्री करने का प्रस्ताव नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को दिया जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया.

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि महाकुंभ के दौरान 45 दिनों तक चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा, मिरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा, कानपुर राजमार्ग पर कोखराज टोल प्लाजा को श्रद्धालुओं के लिए टोल फ्री कर दिया जाएगा.

सरकार ने साफ कर दिया कि इस दौरान भारी वाहनों ओर कॉमर्शियल वाहनों से टोल वसूला जाएगा. हालांकि सवारी वाहन जैसे कार, जीप आदि से किसी भी तरह का कोई टोल नहीं लिया जाएगा चाहे वो वाहन प्राइवेट हो या कॉमर्शियल. ये छूट पूरे महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक पूरे 45 दिनों के लिए लागू रहेगी.

टोल प्लाजा

साल 2019 में भी कुंभ के दौरान टोल टैक्स को फ्री किया गया था. साधु संतों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे कुंभ आने वाले भक्तों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि इस बार प्रयागराज में महाकुंभ का अयोजन हो रहा है. इस दौरान करोड़ों लोगों के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है. कुंभ मेले में स्नान करने के लिए भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से भक्त यहां पर आते हैं.

कुंभ के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. प्रयागराज के अंर कुंभ जाने वाले सभी रास्तों को चौड़ा किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ मेले में देश दुनिया से लगभग 40 करोड़ लोग शामिल हो सकते हैं. सरकार ने हाल ही में महाकुंभ मेला क्षेत्र के नाम से एक अलग जिला भी बना दिया है.

ये भी देखें: Highway: लखनऊ से भोपाल पहुंचिए 8 घंटे में, हाईवे किंग ऑफ इंड़िया ने कर दिया कारनामा, जानें प्रोजेक्ट के बारे में