फार्मा कंपनी सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का IPO खुलते ही इसमें पैसा लगाने की होड़ मच गई. 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक खुले इस IPO को कुल मिलाकर 93 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया.
धमाकेदार IPO
इसे गैर संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 96.30 गुना, पात्र संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में 94.66 गुना और रिटेल निवेशकों की कैटेगरी में 90.46 गुना सब्सक्राइब किया गया है.
सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स ने इश्यू खुलने से पहले ही बड़े निवेशकों से तकरीबन 261 करोड़ रूपये जुटा लिए थे. इस कंपनी के IPO के लिए 372 रूपये से लेकर 391 रूपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था.
इस IPO के जरिए कंपनी ने 582.11 करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 500 करोड़ रूपये के नए इक्विटी शेयर और 82.11 करोड़ रूपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे.
इन्वेस्टर गेन डॅटकॉम के मुताबिक इस कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में गदर काट रहे हैं. मौजूदा समय में ये 240 रूपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
इस हिसाब से इस कंपनी के शेयर 60 प्रतिशत से अधिक के फायदे के साथ 631 रूपये के भाव के आसपास लिस्ट हो सकते हैं. 21 दिसंबर को इस कंपनी का प्रीमियम 200 रूपये था जो अब बढ़कर 240 रूपये के भाव तक पहुंच गया है.
ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है यहां पर किसी भी कंपनी के शेयर लिस्टिंग से पहले तक ट्रेड करते रहते हैं. इस मार्केट में शेयरों का भाव लगातार बदलता भी रहता है. इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 30 दिसंबर को होगी.
बता दें कि सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स कम सर्विस वाले और जटिल औषधि उत्पादों की एक विस्तृत श्रंखला की पहचान, विकास और विनिर्माण में सक्रिय है.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)
ये भी पढ़ें: Solar Eclipse 2025 : कब है साल का पहला सूर्य ग्रहण? नोट करें सूतक टाइम और डेट