SCSS: पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार में निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण बहुत से लोग सुरक्षित निवेश का रास्ता अपना रहे हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी योजना लेकर आए हैं. जिसमें अगर आपने निवेश कर लिया तो आप अपने भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं. ये सरकारी योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम(SCSS) है. ये योजना रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और स्थिर इनकम की योजना बनाने के लिए बेहतर निवेश में से एक मानी जाती है.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत 8.2 फीसदी वार्षिक ब्याज दिया जाता है. SCSS वरिष्ठ नागरिकों को अपनी रिटायरमेंट फंड को सुरक्षित रखने और इसके साथ ही लगातार इनकम पाने में सक्षम बनाता है. इस योजना के काम करने के तरीके और इसके संभावित लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.

कितना मिलता है ब्याजः
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत 8.2 फीसदी वार्षिक ब्याज दिया जाता है. SCSS वरिष्ठ नागरिकों को अपनी रिटायरमेंट फंड को सुरक्षित रखने और इसके साथ ही लगातार इनकम पाने में सक्षम बनाता है. यहां इस योजना के काम करने के तरीके और इसके संभावित लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
कैसे काम करती है ये योजनाः
सीनियर सिटीजन व्यक्तिगत रूप से या अपने जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट तौर पर SCSS खाता खोल सकते हैं. इस योजना के तहत अकाउंट में अधिकतम 30 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं, जिसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का है. 1 लाख रुपये तक की जमा राशि कैश में जमा की जा सकती है, जबकि 1 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए चेक से भुगतान करना होगा.
कैसे होगी 24 लाख की कमाईः
रिटायर्ड जौड़े अलग-अलग SCSS खाते खोलकर अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनकी निवेश सीमा दोगुनी होकर 60 लाख हो जाएगी. इससे तिमाही ब्याज के रुप में 1,20,300 रुपये मिलेंगे. वहीं सालाना आधार पर ब्याज से 4,81,200 की इनकम होगी. इसी तरह पांच साल बाद मैच्योरिटी पूरी होने पर कुल 24,06,000 का ब्याज मिलेगा. यानी कि दो अकाउंट के तहत 60 लाख रुपये के निवेश के बाद पांच साल बाद आपको 24 लाख रुपये ब्याज के तौर पर मिल सकते हैं.
क्या खासियत है इस योजना (SCSS) कीः
उच्च रिटर्नः सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत 8.20 फीसदी की वार्षिक ब्याज मिलता है, जिससे ये सुकन्या समृद्धि योजना के साथ सबसे अधिक ब्याज देने वाली छोटी बचत योजना है.
टैक्स बेनिफिटः जमाराशि आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स प्रॉफिट के लिए पात्र होती है, जिससे अकाउंट होल्डर्स को एक्स्ट्रा सेविंग होती है.
सेफ्टीः सरकार द्वारा समर्थिक ये योजना जमा राशि की 100 फीसदी सुरक्षा सुनिश्चित करती है.
30 लाख तक सिंगल अकाउंट में निवेश पर कितना होगा लाभः
तिमाही ब्याजः 60,150 रुपये
सालाना ब्याजः 2,40,6000 रुपये
पांच वर्षों में कुल ब्याजः 12,03,000
कुल मैच्योरिटी अमाउंटः 42,03,000
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना उन लोगों के लिए एक आदर्श विकल्प के रुप में मौजूद है जो रिटायरमेंट के बाद स्थिर आय और वित्तीय सुरक्षा चाहते हैं. पांच साल की मैच्योरिटी के बाद रिन्यू के विकल्प के साथ, ये आपके फाइनेंशियल फ्यूचर की सुरक्षा के लिए एक विश्वसनीय बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/up-diwas-2025-interest-free-loan/