Sambhal News: संभल में हुई हिंसा का मामला अब राजनीतिक रंग ले रहा है. संभल मामले को लेकर सपा और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच आज संभल जा रहे सपा प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने रोक दिया. सपा सांसद रूचि वीरा को उनके घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया. सपा सांसद हरेंद्र सिंह और जिया उर रहमान बर्क को भी पुलिस ने रोक दिया.

Sambhal News update:

इस पूरे मामले पर सपा नेता अता उर रहमान का कहना है कि मौजूद सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. ये सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है.

आज हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, लाल बिहारी यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक संभल के पीड़ितों से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें वहां जाने से रोक दिया. कुछ नेताओं को उनके घर पर ही रोक दिया गया जबकि कुछ को रास्ते में रोका गया.

संभल के डीएम राजेंद्र पेन्सिया का कहना है कि अभी वहां पर बीएनएस की धारा 163 लगी हुई है और हमारा सभी से अनुरोध है कि 10 दिसंबर तक वहां पर कोई भी बाहरी व्यकित ना आए. यहां पर माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण है, सभी दुकानें खुल चुकी हैं, यहां अब किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है लेकिन हमने सतर्कता और संवेदनशीलता के तहत बाहरी लोगों को यहां आने से मना किया है.

अब इस मामले पर पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है. सीओ संभल पंकज सिंह ने बताया कि आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप और सपा कार्यकर्ता संभल जाने की जिद कर रहे थे, पहले पुलिस ने समझाकर रोकने का प्रयास किया, इसके बाद भी जब ये नहीं माने तो इन्हें हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया है.

sambhal news update:

बता दें कि संभल की जामा मस्जिद को लेकर विवाद तब खड़ा हो गया जब एक पक्ष अदालत गया और वहां पर मंदिर होने का दावा ठोक दिया. इसके बाद अदालत ने वहां पर सर्वे का आदेश दे दिया. एक बार सर्वे करने के बाद जब टीम दोबारा सर्वे करने गई तो वहां पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और हिंसा भड़क गई. इसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. इसके बाद पुलिस ने वहां बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी.

ये भी देखें: December Rules Change: दिसंबर से बदल रहे ये नियम, एलपीजी से लेकर क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे चार्ज, जेब पर पड़ेगा असर