Salman Khan: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को धमकी मिलने की कबरे लगातार सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. ऐसेमें सलमान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. लेकिन सलमान की इतनी सख्त सुरक्षा के बाद भी इसमें चूक होती दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, बताया जा रहा है कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शूटिंग सेट पर कथित तौर पर एक अनजान शख्स घुस गया पूछताछ करने पर शख्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने की कोशिश की.
धमकी के बाद भी काम का शेड्यूल नहीं बदल रहे Salman Khan
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध को तुरंत पकड़ लिया गया और पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
धमकियों के बीच खूब काम कर रहे हैं सलमान

सलमान खान के घर हुई थी गोलीबारी
दरअसल, इस साल अप्रैल में दो मोटरसाइकिल सवारों ने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी. भागने से पहले उन्होंने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार गोलियां चलाईं, जहां अभिनेता रहते हैं.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने बाद में अपने घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. अनमोल भारत में वांछित है और माना जाता है कि वह विदेश में रह रहा है. उसने फेसबुक पोस्ट में गोलीबारी को ट्रेलर बताया था. उसने सोशल मीडिया पोस्ट में अभिनेता को चेतावनी भी दी थी.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: योगी सरकार ने खत्म कर दी किसानों की जिंदगी भर की टेंशन, किया बड़ा ऐलान