SA vs IND T20: क्या बात..क्या बात..क्या बात. वास्तव में पूरा क्रिकेट जगत यही कह रहा है. तिलक वर्मा और भारतीय ओपनर संजू सैमसन के शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी-20 मैच में 135 रनों से कूट दिया. मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की नंबर तीन पोजीशन पर बैटिंग करने आए तिलक ने लगातार दूसरे टी-20 मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया.

तिलक वर्मा ने शुक्रवार को जोहिनसबर्ग में भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक बनाया. यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा और इसी के साथ ही उन्होंने एक नहीं, बल्कि कई कारनामे कर दिए, लेकिन 41 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्कों से जड़े शतक के साथ ही तिलक वर्मा ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने वाले इतिहास के पहले लेफ्टी बल्लेबाज बन गए.

SA vs IND T20 तिलक वर्मा ने रचा इतिहास :

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ 210 रनों की साझेदारी की और 120 रनों की नाबाद पारी खेली. तिलक ने 255.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 47 गेंदों में 120 रन ठोक दिए.

उनके बल्ले से चौके से ज्यादा छक्के निकले और इस लेफ्टी बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों से बिना आउट हुए 120 रन बनाए. और इससे टीम इंडिया 20 ओवरों में 1 विकेट पर 283 के ऐसे स्कोर पर पहुंच गई, जिसने दूसरी पारी की बैटिंग  को ही अप्रासंगिक बना दिया.

SA vs IND T20 ये चार बल्लेबाज पहले कर चुके हैं कारनामा :

तिलक वर्मा से पहले फ्रांस के जी मैकॉन ने स्विट्जरलैंड और केरावा, दक्षिण अफ्रीका के आर .रोसोव ने भारत और बांग्लादेश, फिल सॉल्ट ने दोनों शतक विंडीज के खिलाफ और संजू सैमसन ने हाल ही में लगातार दो शतक क्रमश: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए. इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.