भारतीय रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने आज तिमहा नतीजों का एलान कर दिया है. जूलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे कंपनी के लिए अच्छे नहीं रहे और इसका मुनाफा सालाना आधार पर 27.24 प्रतिशत घट गया.
जुलाई से सितंबर तिमाही में इस सरकारी कंपनी का लाभ 286.88 करोड़ रूपये रहा. पिछले साल इसी तिमाही में इसे 394.26 करोड़ रूपये का फायदा हुआ था. कंपनी के ऑपरेशन्स से होने वाले रेवेन्यू में भी गिरावट देखने को मिली है.
जुलाई सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 4854.95 करोड़ रूपये रहा जोकि पिछले साल इसी तिमाही में 4912.32 करोड़ रूपये था. चालू वित्त वर्ष की पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा.
तिमाही दर तिमाही आधार पर सरकारी रेल कंपनी का नेट प्रॉफिट 28.12 प्रतिशत बढ़ा जबकि रेवेन्यू 19.18 प्रतिशत बढ़ गया है. गुरूवार को रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 1.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 477.85 रूपये के भाव पर बंद हुआ.
बीते एक साल की बात की जाए तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है. इसके 52 हफ्तों का हाई लेवल 647 रूपये और 52 हफ्तों का लो लेवल 155.45 रूपये रहा है.
बता दें कि रेल विकास निगम लिमिटेड भारत सरकार का एक उपक्रम है जो रेलवे सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी है. इसके शेयरों ने मार्केट में कमाल का रिटर्न दिया है. बीते 5 सालों की बात करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1888 प्रतिशत तक का बेहद शानदार रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)