रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने यूक्रेन के कीव स्थित अपने दूतावास को बंद कर दिया है. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि 20 नवंबर को रूस यूक्रेन के शहरों पर ज़ोरदार हमले कर सकता है. दूतावास ने अपने कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह ड़ी है.

यूक्रेन में अमेरिकी नागरिकों से भी संभावित हवाई हमले की चेतावनी के लिए तैयर रहने और आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया.
दूतावास ने यह भी कहा कि अमेरिकी कर्मचारी फ़िलहाल यूक्रेन से बाहर भेजे जा रहे हैं. कुछ प्रमुख कूटनीतिक कार्यों को अन्य स्थानों से निपटने के लिए योजना बनाई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक़ यूक्रेन में स्थित और रूस की सैन्य गतिविधियों के आधार पर अमेरिकी दूतावास की स्थिति में समय-समय पर बदलाव हो सकता है.
हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर ATACMS मिसाइलों से हमला किया था. जिसके बाद रूस ने कहा कि यूक्रेन ने उसपर छह ATACMS मिसाइलों से हमला किया है, जिनमें से पाँच मिसाइलों को रूसी एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने मार गिराया. एक मिसाइल रूस के इंडस्ट्रीयल इलाक़े में जा गिरी. इसके बाद से ही रूस काफ़ी ग़ुस्से में है.
रूस का कहना है कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने तो तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दे डाली. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिकी सरकार लगातार अपने नागरिकों को चेतावनी देती आ रही थी. अमेरिका ने अन्य देशों से भी अपील की थी कि वे यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने का काम तेज़ी से करें.