रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 भारत की सबसे पसंदीदा दोपहिया वाहनों में से एक है. काफी पहले से ही इस गाड़ी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 90 के दशक में इसे बेहद शान की सवारी माना जाता था, पुलिस या रसूखदार लोग ही इस बुलेट का इस्तेमाल करते थे.
आज के जमाने में भी इस बुलेट का क्रेज कम नहीं हुआ है. फिलहाल रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.74 लाख रूपये से शुरू होकर 2.16 लाख रूपये के बीच है.
मगर क्या आप जानते हैं कि आज से 38 साल पहले यानि कि साल 1986 में इस मोटरसाइकिल की कीमत बेहद ही कम थी. इतनी कम कि शायद आपको यकीन ही ना होगा. इस बेहद शानदार बुलेट की कीमत आज से 38 साल पहले मात्र 18700 रूपये थी.
इसके प्रमाण के तौर पर आप पुराने बिल को भी देख सकते हैं. ये बिल झारखंड के बोकारो स्टील सिटी का शहर का है. यहां के अधिकृत रॉयल इनफील्ड डीलर संदीप ऑटो कंपनी ने ये बिल जारी किया था.
इस बिल में लिखी तारीख के हिसाब से ये बिल 23 जनवरी 1986 को जारी किया गया है. उस समय इस मोटरसाइकिल की कीमत मात्र 18700 रूपये थी.
बता दें कि मौजूद समय में रॉयल इनफील्ड के बहुत सारे मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं. पहले की अपेक्षा अब इसमें काफी बदलाव भी किया जा चुका है.