Rolls-Royce: रोल्स-रॉयस ब्रांड की कारें अपने लग्जरी फीचर्स के लिए दुनिया में जानी जाती है. Rolls-Royce ब्रांड की गाड़ी खरीदना किसी के लिए भी सपने से कम नहीं हैं.इस ब्रांड की कारें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं.

इस ब्रांड के लग्जरी फिचर्स लोगों को दीवाना बना देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इतने लोकप्रिय ब्रांड Rolls-Royce का असली मालिक कौन है.

Rolls-Royce का असली मालिक कौन है :

Rolls-Royce कारों का असली मालिक BMW Group है. इस ग्रुप के तहत चार बड़ी कंपनियां इसमें शामिल हैं बीएमडब्ल्यू, बीएमडब्ल्यू मोटोराड, मिनी और Rolls-Royce भी आती हैं. इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1904 में विलियम रोल्स और हेनरी रॉयस ने की थी. इस कंपनी के फाउंडर्स ने गाड़ियों को हमेशा के लिए अपना ही नाम दे दिया.

इसके बाद इस लग्जरी कार कंपनी को फॉक्सवैगन के हाथों बेच दिया गया और इस ब्रांड का नाम बदकर Rolls-Royce मोटर्स कर दिया गया. हालांकि वर्ष 1998 में BMW के पास Rolls-Royce की कमान आ गई और इस कंपनी का नाम एक बार फिर से बदलकर Rolls-Royce मोटर कार्स लिमिटेड कर दिया.

साल 1998 से अब तक इस लग्जरी ब्रांड की कमान BMW ग्रुप के हाथों में ही हैं. और BMW ग्रुप ही इसका मालिक हैं.

Rolls-Royce कलिनन की कीमत :

भारत में इस लग्जरी ब्रांड के कारें मार्केट में मौजूद है जिनकी कीमत करोड़ो में है. भारतीय बाजार में हाल ही में रोल्स-रॉयस कलिनन के नए मॉडल की एंट्री हुई हैं. इस कार की कीमत भारत में 10.50 करोड़ रुपये से शुरु होकर 12.25 करोड़ रुपये तक जाती हं.