Rolls Royce: बात जब भी लग्ज़री कारों की होती हैं तो हमारे जेहन में जो सबसे पहला नाम आता है वो है ‘रोल्स रॉयल’ का. एक बढ़कर एक फीचर्स, पावरफुल इंजन और जबरदस्त लुक वाली रोल्स रॉयल की कारें एक तरह से लगंजरी की पर्याय बन चुकी हैं. ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने ड्रॉपटेल रोडस्टर को लॉन्च किया है. जिसे ला रोज़ नॉयर के नाम से भी जाना जाता है.

इसकी कीमत 30 मिलियन डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) से अधिक है. जो इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बनाती है. ला रोज़ नॉयर ने कीमत के मामले में ब्रांड की अब तक की सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस बोट टेल को पीछे किया है, जिसकी कीमत 28 मिलियन डॉलर (232.73 करोड़ रुपये) है.

दुनिया में रोल्स-रॉयल की कारों का अपना एक अलग ही क्रेज है.ये कारें अपनी कस्टमाइजेशन के लिए भी जानी जाती हैं.

Rolls Royce कार का माइलेज :

रोल्स-रॉयल की अलग-अलग कारें अलग-अलग माइलेज देती हैं.

Rolls Royce Phantom का माइलेज 9.8 किलोमीटर प्रति लीटर हैं. वही इसके ऑटोमैटिक पोट्रोल वेरिएंट के माइलेज की बात करें तो 9.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती हैं.

Rolls Royce Ghost के माइलेज की बात करें तो यह करा आपको 14.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं.

Rolls Royce Wraith के माइलेज की बात करें तो यह करा आपको 10.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं.

Rolls Royce Dawn के माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको 9.8 किलो मीटर का माइलेज मिल जाता हैं. वहीं अगर

Rolls Royce Cullinan के माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको 9.5 किलो मीटर का माइलेज मिल जाता हैं.