Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम की आस्ट्रेलिया में करारी हार के बाद नए संकट में घिरती नजर आ रही है. टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश है. लेकिन कप्तानी का दावेदार कौन होगा ये टीम प्रबंधन के लिए माथापच्ची का विषय बना हुआ है. हालांकि ऐसी स्थिति 10 साल में पहली बार पैदा हुई है, जब क्रिकेट बोर्ड को कप्तान चुनने के लिए मशक्कत करनी होगा.
भारत को अगला टेस्ट मैच जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. इस सीरीज में कप्तान Rohit Sharma का खेलना तय नहीं है. भारतीय टीम जब अपना अगला टेस्ट मैच खेलेगी उस समय टेस्ट टीम के कप्तान Rohit Sharma की उम्र 38 साल हो जाएगी. ऐसे में भारतीय बोर्ड नए कप्तान के साथ इस सीरीज में उतरे तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए.
सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट के बाद कहा कि भारत को अब WTC 2025-27 की तैयारी में जुट जाना चाहिए. अगर बीसीसीआई इसी दिशा में आगे बढ़ता है तो उसे नए कप्तान की ओर जल्द से जल्द रुख करना होगा.
खराब फॉर्म की वजह से खुद बाहर हुए Rohit Sharma:
Rohit Sharma खराब फॉर्म की वजह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेले. इसके बाद से ही उनके संन्यास की बातें होने लगी, हालांकि हिटमैन ने वापसी की बात कही है, लेकिन ये कहना इतना आसान नहीं होगा. WTC 2025-27 के लिए भारतीय टीम नए कप्तान के साथ मैदान में उतरना चाहेगी ताकि कम से कम अगले दो साल उसे लीडरशिप को लेकर ना सोचना पड़े.
बुमराह पर बन सकती है सहमतिः
भारतीय टीम 10 साल में पहली बार इस स्थिति में खड़ी है, जब उसे नया कप्तान चाहिए और उसके लिए सर्वमान्य विकल्प मौजूद नहीं है. टेस्ट टीम की कप्तानी में कुल मिलाकर तीन नाम रेस में दिखाई देते हैं. इनमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का आता है.
बुमराह के नाम पर सभी की सहमति भी हो सकती है लेकिन भारतीय मैनेजमेंट वर्कलोड के तहत उनको जिम्मेदारी देने से बचना चाहेगा. सिडनी टेस्ट मैच में ही ये देखने में आया था कि बुमराह फिटनेस की वजह से टेस्ट मैच को बीच में ही छोड़कर मैदान से बाहर चले गए थे.
केएल राहुल और पंत भी हैं रेस मेंः
अगर बुमराह को कप्तान नहीं बनाया जाता है तो केएल राहुल और पंत कप्तानी की रेस में शामिल हो जाते हैं. इनमें केएल राहुल का प्लेइंग इलेवन में आना-जाना लगा रहता है. लेकिन ये संभव है कि Rohit के ना खेलने की स्थिति में उनकी बतौर ओपनर जगह पक्की हो जाए. ऐसे में वे कप्तान के दावेदार भी हो सकते हैं. तीसरा नाम ऋषफ पंत का है जो बतौर विकेटकीपर टीम में रहेंगे तो हो सकता है कि चयनकर्ताओं की नजर पंत पर पड़ जाए.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.com/jasprit-bumrah-injury-know-return-team-india/