टेस्ट और वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ख़ुशियां आयी हैं. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं. रोहित की पत्नी ऋतिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है. रोहित की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है.

भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्राफ़ी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुक़ाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएँगे लेकिन अब वो पिता बन गए हैं तो उम्मीद है कि पर्थ टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे.

पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं रोहित शर्मा

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. जबकि रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं. भारतीय टीम पर्थ के वाका सटेडिम में प्रैक्टिस कर रही है. दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा अपनी फ़ैमिली के साथ व्यस्तता के चलते टीम का हिस्सा अभी तक नहीं बन पाए हैं. हालाँकि अब उम्मीद की जा सकती है कि शायद वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएँ और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच से ही टीम की कमान संभाल लें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

केएल राहुल भी पिता बनने वाले हैं

भारतीय टीम के एक और स्टार प्लेअर केएल राहुल के घर भी जल्द किलकारियाँ गूंजने वाली हैं. वो भी पिता बनने वाले हैं. राहुल ने पत्नी अथिया शेट्टी की प्रेगनेंसी के बारे में हाल ही में बताया है.