Rishabh Pant: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कंगारु टीम के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम मुकाबले के दूसरे दिन अपनी तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों के धागे खोल दिए हैं. भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर ऋषभ पंत ने एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट को अपना रौद्र रुप दिखाया हैं.
पंत ने कंगारु गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. भारतीय टीम के धाकड़ विकटकीपर बल्लेबाज ऋषभ ने शानिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को रोमांचित कर दिया.
Rishabh Pant ने कंगारू गेंदबाजों के खोल दिए धागे :
27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार भी मुश्किल हालात में भारतीय टीम के लिए संकटमोचक बनें. पंत ने अपने टेस्ट क्रियर का 15वां अर्धशतक ठोकते हुए सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को नाजुक हालात से निकालने का काम किया हैं. ऋषभ ने दूसरी पारी में 33 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली.
इस दौरान पंत ने 184.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 4 छक्के जड़ दिए. बता दें कि टीम इंडिया के लिए यह पल बेहद खास है, क्योंकि उसने पहली पारी में 185 रन पर ऑलआउट होने के बाद धमाकेदार वापसी की है.
In Rishabh Pant’s 33-ball, 61-run innings:
🔥 6 fours
🔥 4 sixesAnd here’s every one of those boundaries #AUSvIND pic.twitter.com/Hc3Sx66DSr
— 7Cricket (@7Cricket) January 4, 2025
Rishabh Pant ने टी20 स्टाइल में की बैटिंग :
बता दें कि ऋषभ पंत के पास स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की गजब की तकनीक है. ऋषभ पंत स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ हावी होकर खेलते हैं. ऋषभ पंत चौके और छक्कों की बरसात कर विरोधी टीम पर दबाव बनाते हैं. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 क्रिकेट की स्टाइल में बैटिंग करते हैं.
बेहद खतरनाक हैं Rishabh Pant :
बाएं हाथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के लिए अभी तक 43 टेस्ट मैचों में 42.11 की बेहतरीन औसत से 2948 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है.
ऋषभ पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं. सिडनी टेस्ट में भी ऋषभ पंत ने अपनी बैटिंग से दिखा दिया कि क्यों वह दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़े: https://akhbaartimes.com/ipl-2025-gt-rashid-khan-shubman-gill/