उत्तर प्रदेश में जल्द बने वाला है रिंग रोड क्योकि शहर में बाहर से आने वाले बड़े वाहनों के कारण सड़को पर लोगों को काफी ज्यादा जाम का समना करना पड़ता है. लेकिन अब लोगों की यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है. बता दें कि शहर के अंदर बहुत जल्द रिंग रोड का काम शुरु किया जाने वाला है. यह रिंग रोड बनने के बाद शहर को और अधिक अवागमन सस्ता मिलने वाला हैं. इसी के साथ ही शहर की लंबाई भी बढ़ने वाली हैं.

अभी के समय में सुल्लतान शहर लगभग 4km में ही सीमित है. इस रिंग रोड के निर्माण के साथ शहर के मुख्य मार्गों पर ही लंबाई बड़ाई जाएगी. अभी के समय में प्रमुख शहर के लगभग 3 से 4 km में लोगों का जाम का समना करना पड़ता है. इसी के साथ ही बाहरी वाहनों के अवागमन के कारण यह जाम और अधिक बढ़ता जाता है. इस रिंग रोड के निर्माण का प्रस्ताव लोक निर्माण के राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने बनाया है. इसी के साथ ही रिंग रोड के निर्माण से पहले इसका एक मानचित्र भी बनाया गया है. जो कि इस रिंग रोड के स्थल को दिखाता हैं.

इस परियोजना में कितना होगा खर्चा :

बता दें कि विभाग ने इस परियोजना का प्रस्ताव लगभग दो महीने पहले ही शासन के पास भेज दिया है. विभाग ने कहा कि- इस रिंग रोड का प्रस्ताव शासन के पास भेज दिया गया है शासन से मंजूरी मिलने के बाद इसका एक अंतिम नक्शा बनाया जाएगा. जिसके बाद भूमि का अधिग्रहण का काम शुरु कर दिया जाएगा. विभाग ने बताया कि इस परियोजना में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये का खर्च आने वाला हैं.

यहां से गुजरेगा रिंग रोड :

बता दें कि NH ने जो प्रस्ताव जारी किया है उसके अनुसार, यह रिंग रोड अहिमाने के पास से प्रयागराज-सुल्तानपुर राजमार्ग से निकलकर प्रस्तावित प्रतापगढ़-अयोध्या सिक्स रोड से जोड़ा जाएगा. इसी के साथ ही उत्तर दिशा में जाकर प्रस्तावित सिक्स लेन से निकलकर प्रयागराज-अयोध्या हाईवे को रिंग रोड कटका के पास जोड़ा जाने वाला हैं.

जिसके बाद सुल्तानपुर-प्रयागराज राजमार्ग से अहिमाने के पास पूर्वी छोर से यह रिंग रोड निकलकर लोहरामऊ के पास सुल्तानपुर-वाराणसी राजमार्ग को जुड़ेगा. टाटियानगर से आगे चलकर वाहन आजमगढ़, बलिया, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती और अन्य स्थानों तक जा सकेंगे. इसी के साथ ही सुल्तानपुर-लखनऊ राजमार्ग से प्रस्तावित प्रतापगढ़-अयोध्या सिक्स लेन से गाड़ी अयोध्या और अंबेडकरनगर या फिर आजमगढ़, बलिया तक पहुंच जाएंगे.

कैसे होगा शहर का विस्तार :

इस रिंक रोड़ के निर्माण के चलते शहर का विस्तार गोलाई में हो सकता है. अभी क समय में प्रमुख मार्गों पर लोगों की काफी ज्यादा भीड़ है इस रिंग रोड के निर्माण के बाद लोग प्रमुख मार्गों के बीच छूटी हुआ जगहों पर भी रह सकते है.