रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी जल्द ही अपनी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का IPO बाजार में लाने की तैयारी में हैं. माना जा रहा है कि ये IPO देश का सबसे बड़ा IPO बनेगा और फिर एलआईसी और हुंडई इंडिया के IPO का रिकॉर्ड टूटेगा.

माना जा रहा है कि साल 2025 के शुरूआती महीनों में ये आईपीओ मार्केट में आ सकता है. फिर इसके बाद रिलायंस रिटेल के आईपीओ को भी बाजार में लाया जाएगा लेकिन वो जियो के बाद होगा. रिलायंस जियो की वैल्यू को 100 अरब डॉलर से अधिक आंका जा रहा है.

अब से 5 साल पहले मुकेश अंबानी ने ये बताया था कि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को अगले कुछ वर्षों में शेयर मार्केट में लिस्ट कराया जाएगा. रिलायंस जियो के पास लगभग 47.9 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. कंपनी ने 5 जी कनेक्टिविटी, एआई में तेजी से आगे बढ़ने की तैयारी की है.

हाल ही कंपनी ने जियो टीवी ओएस और एआई से जुड़ी कई सेवाओं की घोषणा की है. रिलायंस ने 5 जी और 6 जी टेक्नोलॉजी में 350 से अधिक पेटेंट हासिल किए हैं. देश में ऑपरेट हो रहे 5 जी रेडियो सेल्स में से 85 प्रतिशत से अधिक जियो के हैं.

पिछले साल लॉन्च की गई जियो एयर फाइबर के उपभोक्ताओं की संख्या भी 10 लाख के पार हो गई है. कंपनी अपने बिजनेस में लगातार नई-नई टेक्नोलॉजी को जोड़ रही है. इससे थर्ड पार्टीज पर इसकी निर्भरता को घटाया जा सकेगा.

(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)