Reliance Jio कंपनी से 147 करोड़ रूपये के ऑर्डर मिलने के बाद आज स्टीलमैन टेलीकॉम कंपनी के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई, बुधवार को इस कंपनी के शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और इसका भाव 154.80 रूपये पर पहुंच गया.
Reliance Jio का बड़ा ऑर्डर
स्टीलमैन टेलीकॉम कंपनी ने मंगलवार को अपने निवेशकों को सूचित किया था कि उसे इनडोर छोटे सेल, इनडोर और आउटडोर वाईफाई और एंटरप्राइज यूबीआर के रखरखाव के लिए फ्रंटएंड, बैकएंड और सुपरवाइजरी टीम देने के लिए 147 करोड़ रूपये का ऑर्डर मिला.
तीन साल में पूरा किया जाने वाला ये प्रोजेक्ट कंपनी के मार्केट कैप से बड़ा है. बता दें कि स्टीलमैन टेलीकॉम कंपनी का कुल मार्केट कैप 123.84 करोड़ रूपये है.
154.80 रूपये के भाव के साथ इस कंपनी का स्टॉक जून 2024 में अपने ऑलटाइम लो प्राइस 114.50 रूपये से 37 प्रतिशत अधिक पर पहुंच गया.
कंपनी का टार्गेट भारत में टेलीकॉम प्रोजेक्ट्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी परियोजना प्रबंधन विशेषश्रता का लाभ उठाना है. इस कंपनी को टेलीकॉम उद्योग के लिए एक सर्विस प्रोवाइडर के रूप में मान्यता प्राप्त है.
सितंबर 2024 तक रिलायंस जियो का वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 46.37 करोड़ था, इसके बाद भारती एयरटेल के पास 38.34 करोड़ यूजर्स थे. वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 21.24 करोड़ थी जबकि बीएसएनएल के वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या 9.18 करोड़ थी.
(Disclaimer: Share market में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Akhbaar Times जिम्मेदार नहीं होगा.)
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अजीबोगरीब होटल, यहां पर बेइज्जत होने के पैसे देते हैं लोग